Karwa chauth 2024: करवा चौथ पर पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये नेकलेस, देखें डिजाइंस

अगर आप करवा चौथ पर रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेकलेस इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं और ये नेकलेस न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।
image

Karwa chauth 2024: बेस्ट आउटफिट पहनने के बाद भी आपका लुक तब तक कम्पलीट नहीं हैं जब तक परफेक्ट ज्वेलरी का चुनाव नही कर लेती। ज्वेलरी आपके लुक में चार चाँद लगाने का काम करती है और ये ही वजह हैं, कि महिलाएं अपने आउटफिट के लिए मैचिंग और बेस्ट ज्वेलरी का चुनाव करती हैं। वहीं अब करवा चौथ का त्यौहार आ रहा है और इस खास मौके पर अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नेकलेस दिखा रहे हैं जो आप रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स आप्शन हो सकते हैं।

चेन टाइप नेकलेस

chain type necklace

न्यू लुक के लिए आप इस तरह का चेन टाइप नेकलेस भी वियर कर सकती हैं। इस नेकलक में चेन स्टाइल में है और इसमें मोती लगे हुए हैं। वहीं इस नेकलेस के साथ इयरिंग्स भी है और दोनों ज्वेलरी को आप साड़ी या फिर सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और ये नेकलेस आपको 500 से 600 रूपये की कीमत में मिल जाएगा।

कुंदन वर्क नेकलेस

kundan work necklace

इस तरह का कुंदन वर्क नेकलेस भी आप करवा चौथ पर अपने आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस कुंदन वर्क नेकलेस में चोकर स्टाइल में है और लॉन्ग है साथ ही इसमें मोती और मिरर वर्क किया हुआ है। इस नेकलेस में रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह नेकलेस को आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

यह नेकलेस आपको बाजार में मिल जाएगा साथ ही ऑनलाइन भी 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

स्टोन वर्क नेकलेस

stone work necklace

इस तरह के स्टोन वर्क नेकलेस भी रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस स्टोन वर्क नेकलेस में मोती वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें बीच पेंटेड टाइप में है। ये स्टोन वर्क नेकलेस को आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इस स्टोन वर्क नेकलेस को आप 500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Heavy Kangan Designs: करवाचौथ के मौके पर हर तरह के हाथों पर खूबसूरत दिखेंगे चौड़े डिजाइन वाले ये कंगन, देखें डिजाइंस

अगर आपको नेकलेस के ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,instagram-kichu_collection

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP