Payal Designs For Navratri: खूबसूरत दिखना और सजना-सवरना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। बात अगर ज्वेलरी की करें तो पैरों के लिए हम अक्सर तरह-तरह की पायल को पहनना पसंद करते हैं।
नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस मौके पर आप साड़ी और सूट के साथ में पायल को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं पायल की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, जानेंगे इन पायल को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
पर्ल डिजाइन पायल (Pearl Design Payal)
पर्ल डिजाइन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं पायल में आपको अलग-अलग तरह के साइज देखने को मिल जाएंगे। पर्ल की लटकन के लिए आप चाहें तो बड़े साइज की मोती के साथ में बीड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके अलावा आधा कटा हुआ मोती भी आप पैरों में पहननी पायल की डिजाइन में लगवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Payal Designs: छोटे पैरों की खूबसूरती को दोगुना करेंगी पायल की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें
चेन डिजाइन पायल (Chain Design Payal)
सिंपल और सटल लुक के लिए आप बारीकी चेन वाली पायल को पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आपको मिरर वर्क और कुंदन से लेकर लटकन वाली पायल के कई सारे डिजाइंस की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। इस तरह की खूबसूरत पायल को आप सिंपल साड़ी या सूट के साथ में पहन सकती हैं। चाहें तो अलग से इसमें घुंघरू भी लगवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Payal Designs: पैरों की शोभा बढ़ाएंगे पायल के ये नए डिजाइंस, देखें तस्वीरें
गोल्डन डिजाइन पायल (Golden Design Payal)
पायल में आपको सिल्वर के अलावा गोल्डन कलर में भी पायल के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की पायल में आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में भी कई बारीकी से बनाये हुए डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो गले के नेकलेस से लेकर पैरों की पायल तक के लिए टेम्पल ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
अगर आपको पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों