Navratri 2024 Kangan Designs: नवरात्रि के मौके पर पतले हाथों पर बेस्ट दिखेंगे चूड़ी के साथ ये खूबसूरत कंगन, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

Bangles With Kangan Designs: कंगन के डिजाइन को चुनने के लिए आपको हाथों के शेप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
image

Navratri Special Kangan Designs: किसी भी लुक में जान डालने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है। इस बात से हम सभी वाकिफ ही हैं। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम चूड़ियों के साथ या इनके अलावा कंगन को पहनते हैं। इसमें आपको कई तरह की डिजाइंस और कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे।

kangan set

कंगन के डिजाइंस को चुनने के लिए हाथों के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। तो आइए देखते हैं कंगन की खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन कंगन को चूड़ियों के साथ स्टाइल करने के आसान टिप्स-

हैण्ड कफ डिजाइन कंगन

handcuff kangan

अगर आपको अपने लिए परफेक्ट साइज के कंगन ढूंढने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस तरह के एडजस्ट करने वाले हैण्ड कफ डिजाइन के कंगन को पहन सकती हैं। इस तरह के कंगन को आप बिना किसी चूड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको हैवी वर्क में चौड़े साइज के कई कंगन देखने को मिल जाएंगे।

fancy kangan

इसे भी पढ़ें:Choodi Designs: पतले और छोटे हाथों पर खूब जचेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइंस

घुंघरू डिजाइन कंगन

ghunghroo design kangan

अगर आप ज्यादा हैवी लुक के कंगन नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह की कंगन को हाथों में सजा सकती हैं। इसमें आपको चौड़े से लेकर मीडियम चौड़ी डिजाइन वाले कंगन देखने को मिल जाएंगे। घुंघरू में आपको गोल्डन और सिल्वर में कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें कि इस लुक में आप घुंघरू वाले ही पायल, बिछिया, अंगूठी और नेकपीस को स्टाइल करें।

kangan set with ghunghroo

इसे भी पढ़ें:हर रंग की चूड़ी के साथ अच्छे लगेंगे कंगन के ये लेटेस्ट डिजाइंस, देखे तस्वीरें

लटकन डिजाइन कंगन

latkan kangan

हैवी वर्क वाले कंगन पहनना पसंद करते हैं तो आजकल लटकन के साथ आपको इस तरह में काफी तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। चूड़ियों के साथ में अगर आप इस तरह के खूबसूरत कंगन पहन रही हैं तो कंगन के बीच में चौड़े डिजाइन के कंगन को शामिल करके सेट तैयार कर सकती हैं। इसमें आपको कुंदन से लेकर पोल्की डिजाइन में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।

kangan with latkan

अगर आपको कंगन की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

kangan set with bangles

Image Credit: Pinterest/sg jewellwers,Rajwada bangle, saj jewellery, Crafty Gems, versha, prerna dubey

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP