Chikankari Suit For Navratri: नवरात्रि में पहनें चिकनकारी सलवार-सूट, देखें इनके खूबसूरत डिजाइंस

सलवार-सूट में चार चांद लगाने के लिए आप बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी लुक्स को री-क्रिएट करें।
image

सलवार-सूट कभी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। इसमें आपको डिजाइंस से लेकर कलर कॉम्बिनेशन तक में ढेरों तरह के कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। वहीं नवरात्रि शुरू हो चुके हैं और इस मौके पर रोजाना साड़ी की जगह हम कम्फ़र्टेबल रहने के लिए सलवार-सूट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।

chikankari suit (3)

आजकल की बात करें तो चिकनकारी डिजाइन के सलवार-सूट को पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं चिकनकारी सलवार-सूट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

ऑम्ब्रे डिजाइन चिकनकारी सूट

ombre chikankari suit

सिंपल डिजाइन के चिकनकारी सूट को पहनकर बोर हो गई हैं तो इस तरह से दो कलर कॉम्बिनेशन वाले सलवार-सूट पहन सकती हैं। इसमें आपको डार्क और लाइट शेड के मिक्स वाले कई सूट के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इनके साथ में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो चौड़े घेरे में पाकिस्तानी स्टाइल में सूट बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Necklines: चबी है चेहरा तो सलवार-सूट के साथ इन नेकलाइन को करें ट्राई, आप दिखेंगी खूबसूरत

लेस डिजाइन चिकनकारी सूट

lace suit design

लेस वर्क में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। लेस में आपको चिकनकारी वर्क वाले डिजाइन की काफी अलग-अलग तरह की लेस मार्केट में मिल जाएगी। इसे आप सूट के घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन व सलवार की मोहरी में लगवा सकती हैं। इसके अलावा चाहें तो आप इसे दुपट्टे के बॉर्डर के लिए भी लगा सकती हैं।

फ्रॉक स्टाइल चिकनकारी सूट

frock style chikankari suit

फ्रॉक में आपको आजकल मार्केट में कई तरह के सलवार-सूट रेडीमेड ही देखने को मिल जाएंगे। नवरात्रि के बीच ऑफिस जाना हो या डेली के लिए घर में पहनना हो। आप इस तरह के स्टाइलिश चिकनकारी सलवार-सूट को ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ में आपको रेडीमेड स्टाइल की पैन्ट्स मिल जाएगी। इस तरह के सूट आपको मार्केट में 800 रुपये तक में मिल जाएंगे।

chikankari salwar suits

इसे भी पढ़ें:Karwa Chauth Suit Designs: करवाचौथ लुक के लिए बेस्ट हैं गोटा-पट्टी लेस वाले ये सलवार-सूट

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: myntra, youthnic, nykaa fashions,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP