शादी की शॉपिंग लिस्ट हमेशा लंबी ही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन हमारे लिए बेहद खास होता है। वहीं हम शादी के बाद के लिए भी कई तरह की शॉपिंग पहले से ही करते हैं। ऑउटफिट के बाद बारी आती है सही तरह की ज्वेलरी चुनने की, जो आसानी से आपके लुक के साथ मैच ही जाए।
वहीं बार हम किस तरह की ज्वेलरी खरीदें और स्टाइल करें। इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज भी जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शादी से पहले आपको किस तरह के नेकलेस के डिजाइंस खरीदने चाहिए, जो लगभग आपकी हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएँ और आपके लुक में चार चांद लगा दें।
पेंडेंट सेट
इस तरह का नेकपीस आप किसी भी तरह की आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि शादी के बाद आप इस तरह के ज्वेलरी सेट को रोजाना के लिए भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। अक्सर इस तरह का सेट हम और आप गोल्ड या डायमंड का बनवाते हैं, लेकिन आप किसी भी मटेरियल में इसे कस्टमाइज करवा सकती सकती हैं। इस तरह सेट ज्यादातर सूट या साड़ी के साथ ही कैरी किया जाता है। (मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिजाइन)
इसे भी पढ़ें : देखें ब्राइडल पर्ल ज्वेलरी सेट के ये 3 डिजाइन
डायमंड सेट
बता दें कि डायमंड देखने में बेहद क्लासी नजर आता है। साथ ही इस तरह का डिजाइन आप अपने हिसाब से भरी या हल्का बनवा सकती हैं। खासकर साड़ी के साथ इस तरह का ज्वेलरी सेट काफी पसंद किया जाता है। वहीं आप चाहे तो मैचिंग ब्रेसलेट भी बनवा सकती हैं। साथ ही इसमें आप चाहे तो अपने अनुसार कलरफुल स्टोन लगवा कर इसे यूनीक लुक दे सकती हैं। (कुंदन इयररिंग्स के नए डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस
पर्ल ज्वेलरी सेट
पर्ल डिजाइन एवरग्रीन रहता है। बता दें कि इस तरह का डिजाइन काफी लाइट वेट और क्लासी नजर आता है। इस तरह का ज्वेलरी सेट आपको काफी सस्ता भी पड़ जाएगा। इसे आप साड़ी से लेकर सिंपल सूट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे, लेकिन केवल व्हाइट कलर ही सभी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो पाता है।
इसी के साथ अगर हमारे दिखाए गए ये होने वाली दुल्हन के लिए नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप अपनी शादी के बाद के लिए कर्फ़ सकती हैं स्टाइल आपको पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें।
Image Courtesy : Nykaa, miranajewels, vibecity, blingvine
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।