Hartalika Teej Jhumki Designs: हरतालिका तीज के दिन सूट से लेकर साड़ी के साथ पहनें ये खूबसूरत झुमकियां, देखें डिजाइंस की तस्वीरें

Jhumki Designs 2024: कानों में पहनने वाली झुमकी के डिजाइन को चुनने के लिए आपको चेहरे के आकार को भी समझना बेहद जरूरी होता है।

jhumki designs for women

Jhumki Designs For Married Women: साड़ी से लेकर सलवार सूट हम सभी पहनते हैं। वहीं इसके सिंपल से लेकर फैंसी डिजाइंस आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन सभी को आकर्षक लुक देने के लिए स्टाइलिंग बेहद जरूरी होती है और इसके लिए तरह-तरह की ज्वेलरी को स्टाइल किया जाता है।

colourful jhumki

तीज-त्योहार के मौके पर फैंसी और हैवी डिजाइन की झुमकियों को पहना जाता है। हरतालिका तीज आने वाली है। इस मौके पर कानों में आप तरह-तरह की झुमकियों को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं साड़ी से लेकर सूट के साथ में पहनने के लिए झुमकियों के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन झुमकी को स्टाइलिश लुक देने का आसान तरीका-

टेम्पल ज्वेलरी डिजाइन झुमकी (Temple Jewellery Jhumki)

Temple Jewellery Jhumki

अगर आप साउथ इंडियन डिजाइन में ज्वेलरी ढूंढ रही हैं तो इस तरह की टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी बारीकी से किए गये डिजाइंस और वर्क देखने को मिल जाएगा।

चांदबाली झुमकी डिजाइन (Chandbali Jhumki Design)

Chandbali Jhumki Design

चांदबाली डिजाइन में आजकल स्टोन और मिरर वर्क काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर अआप्का चेहरा लम्बा है या चबी है तो इस तरह की खूबसूरत और हैवी डिजाइन की झुमकी आपके चेहरे पर बहुत खूबसूरत लुक देने का काम करेगी। इसमें आपको ग्रीन, मैरून, रेड, पिंक जैसे कई कलर्स मिल जाएंगे।इसे भी पढ़ें:Hartalika Teej 2024 Payal Designs: हरतालिका तीज के मौके पर पैरों की शोभा बढ़ाएंगी पायल की ये खूबसूरत डिजाइंस

लॉन्ग झुमकी डिजाइन (Long Jhumki Design)

Long Jhumki Design

हैवी और लॉन्ग डिजाइन की झुमकी को कानों में पहनना चाहती हैं तो इस तरह की पर्ल चैन वाली लॉन्ग झुमकी को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की झुमकी आपको मार्केट में 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की झुमकी ज्यादातर गोल चेहरे पर खूबसूरत नजर आती है।

मीनाकारी डिजाइन झुमकी (Meenakari Jhumki Design)

Meenakari Jhumki Design

बारीकी से की गई कारीगरी वाले इस झुमकी डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं यह देखने में बेहद एलिगेंट और क्लासी लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह की झुमकी आपको कई सारे अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन में देखने को मिल जाएगी।इसे भी पढ़ें: साड़ी हो या सूट, सबके साथ बेस्ट लुक देंगे झुमकी इयररिंग्स की ये नई डिजाइंस

फ्लोरल झुमकी डिजाइन (Floral Jhumki Design)

Floral Jhumki Design

फ्लोरल डिजाइन में आपको झुमकी के कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें आजकल 2 से 3 लेयर वाले मिरर वर्क डिजाइंस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की झुमकी आपको सिल्वर इयररिंग्स में भी मिल जाएंगे।

अगर आपको झुमकी की ये नई डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra,meesho,shonastyle,kuvarjewels,prettiq

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP