4 Pearl Work Saree Designs: मोतियों के खूबसूरत काम से सजी साड़ी में दिखें रॉयल, डिजाइंस देखें और अपने लिए कराएं रीक्रिएट

मोतियों के खूबसूरत काम से सजी 4 बेहतरीन साड़ी डिज़ाइन, जो आपको रॉयल और आकर्षक लुक देंगी। इन साड़ियों के डिज़ाइन देखें और अपने लिए विशेष रूप से रीक्रिएट कराएं। 

moti aka pearl work saree designs for rakshabandha  new

मोतियों का काम भारतीय महिलाओं को हमेशा से ही गहनों और कपड़ों में की गई एम्‍ब्रॉयडरी में बहुत पसंद आया है। खासतौर पर मोतियों से सजी साड़ियां हमेशा से ही एक अनोखा और रॉयल लुक का प्रतीक रही हैं। इन साड़ियों में किया गया बारीक और खूबसूरत मोतियों का काम किसी भी अवसर पर आपको एक खास पहचान दिलाता है। चाहे वो शादी हो, पार्टी हो या फिर रक्षाबंधन जैसे त्‍योहार पर कोई पारिवारिक आयोजन, मोतियों के काम वाली साड़ी पहनकर आप हर मौके पर सबके आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

फैशन इंडस्‍ट्री में मोतियों का काम एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुका है। इस बार इसे कमबैक के पीछे फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के हिडजाइंस है। हालांकि, मनीष के अलावा और भी फैशन डिजाइनर्स मोतियों के काम वाले आउटफिट्स में नए-नए डिजाइंस पेश कर रहे हैं और उनकी कॉपी कैट डिजाइंस भी बाजार में बहुत लोकप्रिय हो रही हैं।

आजकल बाजार में कई प्रकार की मोतियों की साड़ियां उपलब्ध हैं, लेकिन यदि आप कुछ खास और यूनिक पहनना चाहती हैं, तो लेख में दिखाई गई साडि़यों के इन डिजाइंस पर एक नजर डालें। ये डिजाइंस न केवल आपको शाही लुक देंगे, बल्कि इन्हें आप अपने लिए खासतौर पर रीक्रिएट भी करवा सकती हैं।

DSC

1. बनारसी साड़ी पर मोतियों का काम:

बनारसी साड़ियों के रंग रूप में काफी नयापन देखन को मिल रहा है। अब केवल बॉर्डर या फिर सेल्‍फ डिजाइन वाली बनारसी साड़ी का क्रेज महिलाओं में नहीं है बल्कि अब तो उन्‍हें डिजाइनर और हैवी वर्क वाली बनारसी साड़ी ज्‍यादा आकर्षक लगती हैं। इन साडि़यों पर मोती का बारीक काम इन्‍हें रॉयल बनाता है सुनहरे या चांदी के धागों के साथ मोतियों को बड़ी खूबसूरती से बुनाई में शामिल किया जाता है, जिससे साड़ी को बहुत अच्‍छा लुक मिलता है।

  • स्‍टाइल टिप- इस तरह की हैवी साड़ी को आप सिंपल ब्‍लाउज के साथ कैरी कर सकती है और लाइट ज्‍वेलरी पहन सकती हैं।
  • कीमत-आपको इस तरह की साडि़यां लगभग 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएंगी।
Collage Maker  Oct   PM

2. कांजीवरम साड़ी पर मोतियों की कढ़ाई:

कांजीवरम सिल्‍क साड़ी भी कमाल की नजर आती है। इसकी भव्‍यता देखकर ही लगता है कि इसे किसी बड़के अवसर पर पहना जा सकता है। मगर अब इसमें भी मोतियों का काम किया जा रहा है। मोती के खूबसूरत दानों को साड़ी के पल्‍लू और फॉल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एम्‍ब्रॉयडरी के माध्‍यम से उसमें फिक्‍स किया जाता है। यह साड़ी आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगी और आपको एक शाही लुक प्रदान करेगी।

  • स्‍टाइल टिप्‍स- आप कांजीवरम साड़ी के साथ साटन का डिजाइनर ब्‍लाउज पहन सकती हैं। साथ ही लाइटवेट साउथ इंडियन ज्‍वेलरी भी आपके लुक को खूबसूरत बनाएगी।
  • कीमत- इस तरह की साड़ी बाजार में आपको 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में मिल जाएगी।
#theoneandonly STUNNING @kareenakapoorkhan  in our PinkBlush TulleSaree with a crafted #mokhte (pearl blouse) with crafted leaf pattern of kashmir .. #summer # collection .. #kareenakapoor #dubai styli

3. चंदेरी साड़ी पर मोतियों का बारीक काम:

चंदेरी सिल्‍क साड़ियों की खासियत उनकी हल्की बुनाई और पारंपरिक डिजाइंस में होती है। मध्‍यप्रदेश की शान इन साडि़यों में आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। आपको इस पर लाइट मोती वर्क भी मिल जाएगा। इस पर किया गया मोतियों का बारीक काम इसे एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक प्रदान करता है। आप इस तरह की साड़ी को किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। खासतौर पर रक्षाबंधन पर आप कुछ लाइट और डिजाइनर लुक तलाश रही हैं, तो मोती वर्क वाली चंदेरी साड़ी ट्राई करें।

  • स्‍टाइल- इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल गोल्‍डन बेल्‍ट भी क्‍लब कर कसती हैं। इससे आपके साड़ी लुक को मॉर्डन टच मिल जाएगा।
  • कीमत- 1500 रुपये से लेकर आपको इस तरह की साडि़यां 3000 रुपये त‍क मिल जाएंगी।
images ()

4. शिफॉन साड़ी पर मोतियों की कढ़ाई:

शिफॉन साड़ी का हल्कापन और फ्लो इसके आकर्षण को और भी ज्‍यादा बढ़ाता है। जब इस पर बारीकी से मोतियों की कढ़ाई की जाती है, तो यह साड़ी आपको एक रॉयल और स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। आपको बाजार में मोती वर्क वाली शिफॉन साड़ी में बहुत सारी डिजाइंस, पैटनर्स और वेराइटी मिल जाएंगी। आप इन्‍हें तरह-तरह ड्रेप करने का मजा भी ले सकती हैं क्‍योंकि यह बहुत हैवी वेट नहीं हेती हैं।

  • स्‍टाइल टिप्‍स- आपको इस तरह की साड़ी को स्‍लीवलेस डिजाइनर ब्‍लाउज के साथ कैरी करना चाहिए। अगर आपको पार्टी लुक चाहिए तो आपको इस तरह की साड़ी के साथ हैवी पर्ल ब्‍लाउज पहनना चाहिए।
  • कीमत- 1500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आपको इस तरह की साडि़यां मिल जाएंगी।

इन साड़ियों को देखकर और इनके डिज़ाइन को समझकर आप अपने लिए भी कुछ खास बनवा सकती हैं। बस किसी अच्छे डिज़ाइनर से संपर्क करें और अपनी पसंदीदा साड़ी डिज़ाइन को खासतौर पर अपने लिए रीक्रिएट कराएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP