herzindagi
image

Blouse Designs: नाइट पार्टी में साड़ी पहनने का है प्‍लान, तो इन ब्‍लाउज डिजाइंस को कैरी कर बढ़ाएं अपनी शान

अपनी साड़ी को एक स्टाइलिश टच दें। नाइट पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ब्लाउज डिजाइंस देखें। साथ ही इन्‍हें किस तरह की साड़ी के साथ क्‍लब किया जा सकता है, वह भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 19:25 IST

विंटर्स के आते ही पार्टियों का दौर शुरू हो जाता है और इसके साथ ही पार्टी में पहने क्‍या, यह सवाल भी मन में बार-बार उठने लगता है। वैसे तो सर्दियों में पहनने के लिए बहुत सारे आउटफिट्स हैं, जो आपको सर्दी से भी बचाते हैं और फैशनेबल भी दिखाते हैं। मगर नाइट पार्टी में साड़ी पहनने का क्रेज हर महिला को होता है। जारिह है, फैशन के आगे न तो सार्दी लगती है और ही तबियत की किसी को चिंता होती है। बस मन होता है फैशनेबल और सबसे सुंदर दिखने का। ऐसे में साड़ी कैसी भी हो, अगर ब्‍लाउज स्‍टाइलिश हो, तो मजा ही आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं और भीड़ से अलग नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस के बारे में, जो नाइट पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

बस्टर ब्लाउज

buster blouse

बस्टर ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। ये ब्लाउज आपके कर्व्स को हाइलाइट करते हैं और आपको एक बोल्ड लुक देते हैं। आप इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपका साड़ी का फैब्रिक हल्का है तो आप हेवी एम्ब्रॉयडरी या सीक्वेंस वर्क वाले बस्टर ब्लाउज को चुन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Back Blouse Designs: साड़ी लुक को स्टाइलिश ब्नायेंफी ब्लाउज की ये बैक डिजाइंस

क्रिस क्रॉस नेकलाइन ब्लाउज

cris-cross blouse

क्रिस क्रॉस नेकलाइन ब्लाउज एक बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश ऑप्शन है। यह ब्लाउज आपके नेकलाइन को एक अलग लुक देता है और आपको भीड़ से अलग बनाता है। आप इसे प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप ब्‍लैक कलर की साड़ी के साथ ब्‍लैक क्रिस क्रॉस नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी करती हैं, तो इससे बेहतर विकल्‍प आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है।

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

golden blouse

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज एक बोल्ड और स्टाइलिश विकल्प है। यह ब्लाउज आपके लुक में एक ग्लैमरस टच जोड़ता है। आप इसे शिमरी साड़ी के साथ कैरी करके एक अच्‍छा पार्टी लुक क्रिएट कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपकी साड़ी का कलर, फैब्रिक और प्रिंट कैसा भी हो गोल्‍डर ब्‍लाउज सभी की शान बढ़ा देता है।

यह विडियो भी देखें

वेलवेट सीक्वेंस वर्क ब्लाउज

वेलवेट सीक्वेंस वर्क ब्लाउज एक बहुत ही रिच और लक्जरी लुक देता है। यह ब्लाउज किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप इसे प्लेन साड़ी के साथ कैरी करके एक कंट्रास्ट क्रिएट कर सकती हैं। आप इसे साटन, सिल्‍क या फिर नेट साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। वेलवेट ब्‍लाउज का कलर जितना डार्क होगा यह उतना ही अच्‍छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें- Neck Line Designs: मॉडर्न दिखने के लिए चुनें नेकलाइन की ये डिजाइंस, ब्लाउज से लेकर सूट के साथ लगेगी बेस्ट

डीप राउंड नेकलाइन ब्लाउज

deep round neckline

डीप राउंड नेकलाइन ब्लाउज एक क्लासिक और एलिगेंट ऑप्शन है। यह ब्लाउज आपके कॉलरबोन को हाइलाइट करता है और आपको एक सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है। आप इसे किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी साड़ी का फैब्रिक फ्लोई है, तो इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन आपके लिए बेस्‍ट विकल्‍प हैं।

इन ब्लाउज डिजाइंस को चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ब्लाउज डिजाइन चुनें।
  • साड़ी के फैब्रिक के हिसाब से ब्लाउज का फैब्रिक चुनें।
  • पार्टी के थीम के हिसाब से ब्लाउज का डिजाइन चुनें।
  • अपने पर्सनालिटी के हिसाब से ब्लाउज का डिजाइन चुनें।

नाइट पार्टी के लिए सही ब्लाउज डिजाइन चुनना आपके लुक को पूरा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करके आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं और पार्टी में सभी की नजरें अपनी ओर खींच सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।