herzindagi
image

Back Blouse Designs: साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाएंगे ब्लाउज की ये बैक डिजाइंस

साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए ब्लाउज की सही फिटिंग होना बेहद जरूरी होता है। इससे आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक साथ में मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 20:13 IST

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक देने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सही तरीके का ब्लाउज चुनना होता है। इसमें आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर वर्क तक में कई तरह की डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। बात अगर स्टाइलिश दिखने की करें तो इसके लिए आजकल मार्केट में सिलवाने के ऑप्शन से लेकर रेडीमेड में आपको काफी वेरायटी देखने को मिल जाएगी।
बार अगर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की करें तो इसके लिए आपको फ्रंट से ज्यादा बैक के लिए ब्लाउज का डिजाइन चुनना जरूरी होता है। आइये देखते हैं बैक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें आकर्षक लुक देने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स-

डोरी डिजाइन ब्लाउज

dori blouse (2)

डोरी लगवाना आजकल हम सभी पसंद करते हैं। वहीं ब्लाउज की बैक को स्टाइलिश लुक देने के लिए हम इस तरह से डोरियां और लटकन लगवाकर स्टाइलिश लुक पा सकते हैं। आमतौर पर आजकल हर डीप नेक में आपको पहले से डोरी लगी हुई मिल जाएगी ताकि कंधे से ब्लाउज बार-बार गिरे नहीं और आपका लुक स्टाइलिश नजर आए।

इसे भी पढ़ें:  Saree Blouse Designs: मॉडर्न दिखने के लिए बेस्ट रहेंगे साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ये ब्लाउज डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बो डिजाइन ब्लाउज

a640eff7dcb7198e9fe7c319c1a12491

मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह का स्टाइलिश बैक ब्लाउज आपके लुक में जान डालने का काम कर सकता है। इस तरह का ब्लाउज आप साटन के फैब्रिक की मदद लेकर सिलवा सकती हैं। सीक्वेन साड़ी के साथ में इस तरीके के ब्लाउज को पहना जा सकता है।

मेहराब डिजाइन ब्लाउज

mehrab design blouse

मेहराब डिजाइन वैसे तो आर्किटेक्चर का हिस्सा है, लेकिन आप इसे ब्लाउज के बैक के लिए भी बनवा सकते हैं। देखने में इस तरह का डिजाइन काफी स्टाइलिश और फैंसी लुक देने का काम करेगा। इसमें आप बैक में किनारी लेस लगवाकर हैवी लुक भी दे सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

की-होल डिजाइन ब्लाउज

key hole designs

फ्रंट के लिए अक्सर हम की-होल में कई तरह के डिजाइंस बनवाते हैं। वहीं आप चाहें तो इस तरह की नेकलाइन बैक के लिए भी बनवा सकते हैं। इस तरह के डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश और अलग लुक देने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: Backless Blouse Designs: आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज, मिलेगा साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक


अगर आपको ब्लाउज की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: houseofblouse, 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।