फॉयल प्रिंट लहंगा चोली
मेहंदी फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह का फॉयल प्रिंट लहंगा चोली स्टाइल कर सकती हैं। फॉयल प्रिंट में इस लहंगा चोली के साथ दुप्पटा है जो नेट फैब्रिक में है। फॉयल प्रिंट में इस तरह का लहंगा चोली आपको कई सारे कलर और डिजाइन मिलेगा। इस तरह का आउटफिट आप आसानी से ऑनलाइन ले सकती हैं साथ हो ऑफलाइन भी आपको ये फॉयल प्रिंट लहंगा चोली लहंगे आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएंगा।
इस फॉयल प्रिंट लहंगा चोली के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े-आयकॉनिक Bridal Lehenga For Wedding का शानदार कलेक्शन सिर्फ आपके लिए, देखते ही करेगा खरीदने का मन
Embellished लहंगा चोली
इस तरह का Embellished लहंगा चोली भी आप मेहंदी या हल्दी फंक्शन में वियर कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस लहंगा चोली आउटफिट के साथ लॉन्ग जैकेट भी है जिसमें आप लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह का Embellished लहंगा चोली आपको कई सारे डिजाइन में मिल जाएगा जिसे आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस Embellished लहंगा चोली के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंटेड लहंगा चोली
हल्दी फंक्शन में अगर आप येलो कलर का आउटफिट वियर करना चाहती है तो इस तरह का प्रिंटेड लहंगा चोली भी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट में आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इस आउटफिट को आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ ले सकती हैं जो कि आपको 2,500 रुपये की कीमत में मिल सकता है।
इस आउटफिट के साथ अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंटेड में आप इस तरह ऑर्गेंजा लहंगा चोली भी मेहंदी या हल्दी फंक्शन में वियर कर सकती हैं।
अगर आप एम्ब्रॉयडरी में कुछ चाहती हैं तो आप इस तरह की एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली लहंगा चोली भी प्री-वेडिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Mehndi Function Outfits: अपनी मेहंदी फंक्शन के लिए खरीदें ये लहंगा चोली, फोटो आएगी परफेक्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-myntra/Inddus, Divena, Anouk,MADHURAM
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों