herzindagi
turtleneck blouse with saree

टर्टलनेक ब्लाउज के साथ साड़ी को पहनते समय ना करें ये तीन गलतियां

अगर आप विंटर में साड़ी के साथ टर्टलनेक ब्लाउज को पेयर कर रही हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2024-12-22, 08:30 IST

मौसम के अनुसार हम सभी अपने स्टाइल को बदलते रहते हैं। मसलन, अगर ठंड के मौसम में साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो इसके साथ टर्टलनेक ब्लाउज को जरूर पेयर किया जा सकता है। इससे ना केवल आपका लुक काफी अच्छा लगता है, बल्कि आप ट्रेडिशनल लुक को एक मॉडर्न टच दे सकती हैं। वे उन महिलाओं के लिए एकदम सही है, जो अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं।

हालांकि, साड़ी के साथ टर्टलनेस ब्लाउज को पहनते समय आपको कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए, अन्यथा इससे आपको फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। मसलन, कलर कॉम्बिनेशन से लेकर एक्सेसरीज तक आपको हर चीज पर फोकस करना चाहिए। अक्सर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको टर्टलनेक ब्लाउज और साड़ी को पेयर करते हुए नहीं करनी चाहिए-

गलत फैब्रिक का चयन करना

turtleneck blouse with saree

जब आप टर्टलनेक ब्लाउज को साड़ी के साथ पहन रही हैं तो ब्लाउज का फैब्रिक बहुत अधिक मायने रखता है। कई बार हम बहुत थिक या बहुत ज़्यादा कैज़ुअल मटीरियल जैसे कि स्वेटशर्ट कॉटन से बने टर्टलनेक ब्लाउज को अपनी साड़ी के साथ पेयर करती हैं, लेकिन इससे आपका पूरा लुक काफी अजीब नजर आ सकता है। कोशिश करें कि आप साड़ी के टेक्सचर को ध्यान में रखकर रिब्ड निट, साटन या लाइटवेट वुडन ब्लेंड जैसे फैब्रिक से बने टर्टलनेक ब्लाउज को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें-इन टिप्स को अपनाकर लहंगे के साथ स्टाइल करें फुल स्लीव्स ब्लाउज

कलर में गड़बड़ करना

जब आप टर्टलनेक ब्लाउज के साथ साड़ी को पहन रही हैं तो आप कंट्रास्ट लुक कैरी कर सकती हैं। लेकिन इसमें गड़बड़ करने से बचें। मसलन, पारंपरिक सिल्क साड़ियों के साथ नियॉन टर्टलनेक बहुत ज़्यादा मेल नहीं खाते हैं। इससे आपका लुक अजीब नजर आ सकता है। आप चाहें तो कॉम्पलीमेंटरी कलर चुन सकती हैं या फिर मोनोक्रोमैटिक पैलेट भी काफी अच्छा लगता है। मसलन, गोल्ड-बॉर्डर वाली साड़ी के साथ बेज टर्टलनेक ब्लाउज काफी अच्छा लगता है।

बहुत हैवी एक्सरसाइज कैरी करना

साड़ी के साथ टर्टलनेक ब्लाउज बेहद ही क्लासी और एलीगेंट लगता है। इसलिए, इसके साथ हैवी एक्सेसरीज आपके लुक को खराब हर सकती हैं। कभी भी इस लुक में बिग इयररिंग्स, हैवी नेकपीस या हाई नेकलाइन एक्सेसरीज पहनने से बचें। बल्कि इसकी जगह आपको लाइट एक्सेसरीज जैसे स्टड आदि पहननी चाहिए। अगर आप चाहें तो नेकपीस को अवॉयड भी कर सकती हैं और इसके बजाय बैंगल्स या स्टेटमेंट रिंग को कैरी किया जा सकता है।

फिटिंग सही ना होना

turtleneck blouse with saree (2)

टर्टलनेक ब्लाउज की फिटिंग भी आपके ओवर ऑल लुक में बहुत मायने रखती है। मसलन, अगर टर्टलनेक ब्लाउज बहुत टाइट होता है तो इससे आपको बहुत अधिक अनकंफर्टेबल फील होता है, वहीं अगर यह बहुत ज़्यादा ढीला होता है तो इससे आपका लुक काफी अजीब नजर आता है। इसलिए, हमेशा ब्लाउज सलेक्ट करते समय आपको फिटिंग पर खासतौर से फोकस करना चाहिए। कोशिश करकें कि ब्लाउज का फ़ैब्रिक स्ट्रेची हो।

इसे भी पढ़ें- Blouse Designs: प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें ये हैवी वर्क वाले ब्लाउज, डिजाइंस को ऐसे करें पसंद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।