टीवी स्टार रूबीना दिलैक प्रेगनेंट हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज पोस्ट की हैं। रूबीना ने व्हाइट इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी किया है, जिसमें उनका लुक रॉयल नजर आ रहा है। अगर आप भी मैटरनिटी फोटो शूट करवाने का प्लान बना रही हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपना बेबी बंप आसानी से फ्लॉन्ट कर पाएंगी।
कुछ समय पहले रोशेल राव ने भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। रोशेल ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। हालांकि, ड्रेस के साथ उन्होंने ज्वेलरी कैरी नहीं की थी। आप भी फोटोशूट के लिए कुछ इस तरह के ड्रेस कैरी कर सकती हैं। लुक को खास बनाने के लिए ड्रेस के साथ डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं। ड्रेस में एलिगेंट लुक के लिए बन हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत लगेगा।
ईशा दत्ता का मैटरनिटी फोटोशूट कमाल था। ईशा ने अपने फोटोशूट के लिए पर्पल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इस आउटफिट के साथ ईशा ने काफी सिंपल मेकअप किया है। अगर आप भी मां बनने वाली हैं, तो कुछ ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।
गौहर खान टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने रियलिटी शो में काम किया है। गौहर खान का भी बेबी है। गौहर खान का मैटरनिटी शूट काफी पॉपुलर हुआ था। गौहर ने फुल बॉडी कॉन फ्लोरल ड्रेस पहनी थी।
ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप्स और सिंपल मेकअप किया हुआ था। इयरिंग्स के साथ रिंग ने उनके लुक को बेहद खूबसूरत बनाया है।
आप भी मैटरनिटी फोटोशूट के लिए बॉडी कॉन ड्रेस चुन सकती हैं। बॉडी कॉन ड्रेस में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। ड्रेस के साथ ओपन हेयर स्टाइल बेहद प्यारा लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के समय ऐसे नजर आएं स्टाइलिश व ग्लैमरस
बिपाशा बासु ने अपने मैटरनिटी के दौरान काफी फोटोशूट करवाए थे। बिपाशा बासु का व्हाइट शर्ट मैटरनिटी लुक काफी अलग था, जिसके बाद यह ट्रेंड भी करने लगा।
इसे भी पढ़ें: इन 10 सेलेब Moms ने बनाया अपने मटर्निटी फैशन को खास, देखें तस्वीरें
आप भी इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से अपने मैटरनिटी फोटोशूट को खास बना सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।