herzindagi

इन 10 सेलेब Moms ने बनाया अपने मटर्निटी फैशन को खास, देखें तस्वीरें

'मां बनना एक अलग अहसास होता है।', 'मां को इस दौरान अपना ख्याल रखना चाहिए', 'सबकी नजर से बचना चाहिए' और भी न जाने क्या-क्या। हम अक्सर अपने आस-पास लोगों को ऐसी सलाह देते सुनते हैं। पहले की बात और थी, लेकिन क्या वाकई प्रेग्नेंट महिला को सबकी नजर से बचने के लिए खुद को छुपाना चाहिए? हम तो नहीं मानते। आजकल जहां मटर्निटी फोटोशूट का जमाना है और मटर्निटी फैशन पर लोग ज्यादा ध्यान दे रहे हैं वहां भला कोई नई मां खुद को छुपा कर क्यों रखे। आज हम आपको कुछ सेलेब्रिटी Moms के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने मटर्निटी फैशन को एक अलग ही रूप दे दिया। इसमें 2020 में मां बनी सेलेब्स भी शामिल हैं और कुछ साल पहले तक अपने बेबी बंप को प्राउडली फ्लॉन्ट करती सेलेब्स भी। तो चलिए देखते हैं स्टाइलिश सेलेब्रिटी मॉम्स को। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 18 Sep 2020, 10:09 IST

समीरा रेड्डी-

Create Image :

समीरा उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने न सिर्फ अपने प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को खुलकर शेयर किया बल्कि इसकी मुश्किलों के बारे में भी साफतौर पर बताया। समीरा ने 9 महीने प्रेग्नेंट होने के बाद भी स्विमिंग पूल में अपना मटर्निटी फोटोशूट करवाया था। समीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अक्सर प्रेग्नेंसी से जुड़े फैक्ट्स भी शेयर करती रहती हैं। जहां तक मटर्निटी फैशन का सवाल है तो अपने दोनों बच्चों के दौरान समीरा ने अपने वॉर्डरोब में बहुत कंफर्टेबल आउटफिट्स रखे थे। उन्होंने नियॉन रंगों से भी परहेज नहीं किया था। 

नेहा धूपिया-

Create Image :

नेहा धूपिया उन मदर्स में से एक रही हैं जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी बॉडी और प्रेग्नेंसी वेट को खुलकर अपनाया है। नेहा का मटर्निटी वार्डरोब इसी कॉन्फिडेंस को दिखाता है। उन्होंने शॉर्ट ड्रेसेस से लेकर मैक्सी ड्रेस तक बहुत कुछ अपने मटर्निटी वार्डरोब में शामिल किया। रंगों को लेकर भी नेहा ने कई एक्सपेरिमेंट्स किए थे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

कल्की कोचलिन-

Create Image :

कल्की ने अपना प्रेग्नेंसी पीरियड कई फोटोशूट करवा कर और खुद को प्रेग्नेंसी के लिए तैयार करवा कर किया। कल्की उन सेलेब्स में से एक हैं जिन्होंने वाटर बर्थ को चुना था। कल्की ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें उन्होंने अपने बेबी बंप को दिखाते हुए कई स्टाइलिश आउटफिट्स पहने थे। कल्की ने अपने मटर्निटी वार्डरोब को बहुत ही कैजुअल रखा था। 

करीना कपूर-

Create Image :

करीना कपूर इस वक्त बेबी नंबर 2 के साथ प्रेग्नेंट हैं, लेकिन करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी में भी काफी स्टाइलिश कपड़े पहने थे। कुछ हद तक करीना के मटर्निटी फैशन की तुलना किम कार्दर्शियन से की जा रही थी।

अनुष्का शर्मा-

Create Image :

अनुष्का इस वक्त प्रेग्नेंट हैं और जब से उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है उनकी सिर्फ दो ही तस्वीरें आई हैं। उन्हें एनालाइज करें तो हम पाएंगे कि अनुष्का बहुत ज्यादा चटक रंगों से दूर हैं। वो फुल स्लीव्स और कंफर्टेबल मटर्निटी ड्रेसेस को प्रिफर कर रही हैं। 

नताशा स्टैनकोविक-

Create Image :

नताशा और हार्दिक पांड्या के घर हाल ही में बेबी ब्वॉय आया है। नताशा का मटर्निटी फैशन काफी हद तक मैक्सी ड्रेसेज के इर्द-गिर्द रहा। उन्होंने अपने वॉर्डरोब में बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए और मिनी मटर्निटी ड्रेस से लेकर पार्टी वियर ड्रेसेस तक सब कुछ शामिल किया। नताशा को मटर्निटी स्टाइल के मामले में 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं। 

अंकिता भार्गव-

Create Image :

करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव ने अपने मटर्निटी फैशन को कंफर्टेबल कपड़ों तक सीमित रखा। उन्होंने लूज ड्रेसेस को इसका हिस्सा बनाया और काफी इंट्रेस्टिंग पोस्ट्स शेयर किए। अंकिता भार्गव अभी भी अपनी बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर करती हैं और अपने फैशन सेंस को अभी भी वैसे ही बरकरार रखे हुए हैं। 

सुर्वीन चावला-

Create Image :

सुर्वीन ने भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी के समय काफी स्टाइलिश अवतार लिया था। सुर्वीन चावला की खासियत ये थी कि उन्होंने इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स को अपने मटर्निटी फैशन में शामिल किया था। सुर्वीन चावला का ये ब्लू मटर्निटी ड्रेस काफी फेमस हुआ था।

पूजा बनर्जी-

Create Image :

पूजा बनर्जी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनकी शादी लॉकडाउन में हुई है। इतना ही नहीं पूजा अपनी पहली प्रेग्नेंसी को एन्जॉय भी कर रही हैं। पूजा के मटर्निटी वॉर्डरोब में रैप ड्रेसेस के साथ-साथ कंफर्टेबल कपड़ों को चुना है। अपने बेबी शावर की तस्वीर में भी वो कंफर्टेबल यलो ड्रेस पहने हुए थीं। 

अर्पिता शर्मा-

Create Image :

अर्पिता शर्मा ने भी अपने मटर्निटी फैशन को मैक्सी ड्रेसेस से और भी ज्यादा स्टाइलिश बना दिया था। अर्पिता ने अलग-अलग रंगों की मटर्निटी ड्रेसेस को अपने वार्डरोब में शामिल किया था और उन्होंने ये क्वालिटी टाइम अपने परिवार के साथ बिताया था।