अहोई अष्टमी के व्रत वाले दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनती हैं। इसमें से कई ऐसी होती हैं, जो अलमारी में रखी पुरानी साड़ी को स्टाइल करती हैं, तो कुछ अपने लिए नया डिजाइन खरीदने के लिए बाजार जाती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ज्यादा डिजाइन देखने के बाद हमें समझ नहीं आता कि किस तरह की साड़ी को खरीदा जाए। इसके लिए आप माधुरी दीक्षित के इन साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इन साड़ी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं कि किस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
अगर आपको साड़ी में कुछ अलग ट्राई करना है, तो माधुरी दीक्षित का ये साड़ी लुक आपको अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी में आपको प्रिंट पटोला मिलेगा। इसके साथ बॉर्डर पर पर्ल का डिजाइन मिलेगा। इससे साड़ी लुक और भी अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे। इसे आप कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। ज्वेलरी में भी आप लॉन्ग इयररिंग्स और कंगन डिजाइन को स्टाइल करें। इसके बाद मेकअप लुक को सिंपल रखें। इससे आप अच्छी लगेंगी।
आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप माधुरी दीक्षित के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी में आपको हैवी एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। इसके साथ वर्क वाली जैकेट मिलेगी जो पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज वियर कर पाएंगी। साथ में लाइट वर्क ज्वेलरी डिजाइन को स्टाइल करें। इससे लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Saree And Blouse Designs: सीक्वेंस साड़ी के साथ कैरी करें ये स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइंस
अगर आप पहली बार अहोई अष्टमी का व्रत रख रही हैं, तो ऐसे में आप सीक्वेंस डिजाइन वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित ने गोल्डन डिजइन की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी को स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज को भी सेम डिजाइन में वियर किया है। आप भी इस तरह की साड़ी को वियर करें। साथ में कॉन्ट्रास्ट ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। मार्केट में ये साड़ी आपको 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Hacks: अपनी महंगी और खूबसूरत सीक्वेंस साड़ी की ऐसे करें देखभाल
इस बार अहोई अष्टमी के मौके पर स्टाइल करें ये साड़ी डिजाइंस। इसमें आप अच्छी लगेंगी। साथ ही, आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।