herzindagi
long kurti design

Kurti Designs: गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट हैं ये लॉन्ग कुर्तियां, देखें डिजाइंस

Kurti Styling Tips: कुर्ती के डिजाइन को चुनने के लिए आपको बॉडी टाइप का खासतौर से ख्याल रखना जरूरी होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-17, 16:45 IST

गर्मी के मौसम में हम अक्सर स्किन फ्रेंडली कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर कुर्ती को कई तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं कम्फ़र्टेबल लुक पाने के लिए कुर्ती में आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसे आप कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं।

कुर्ती के डिजाइन की बात करें तो इसके लिए आप बॉडी टाइप के अनुसार ही पैटर्न को चुनें। आजकल लॉन्ग कुर्ती को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइये देखते हैं लॉन्ग कुर्ती के कुछ खास डिजाइंस और जानेंगे इन कुर्तियों को स्टाइल करने के आसान तरीके-

आलिया कट लॉन्ग कुर्ती डिजाइन 

alia cut kurti for summer

गोटा-पट्टी लेस की मदद से आजकल कई तरह के आलिया कट डिजाइन की कुर्ती मार्केट में देखने को मिल जाएगी। इस तरह की कुर्ती के साथ में आप चाहे तो पैन्ट्स को पहन सकती हैं या इसे आप इंडो-वेस्टर्न लुक देने के लिए ड्रेस की तरह भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें ज्यादातर फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन चलन में है।

इसे भी पढ़ें:  Kurti Set Designs: गर्मी के लिए बेहद खास हैं चिकनकारी कुर्ती सेट के ये नए डिजाइंस

नायरा कट लॉन्ग कुर्ती डिजाइन

naira cut kurti

आजकल नायरा में आपको कई डिजाइन और लेंथ की कुर्तियां देखने को मिल जाएंगी। इस तरह में आपको साथ में मैचिंग दुपट्टा और पैन्ट्स का पूरा सेट भी मार्केट में लगभग 700 रुपये तक में देखने को मिल जाएगा। इस तरह के लुक में आप दुपट्टे को अवॉयड भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  Alia Cut Kurti: आलिया कट कुर्ती के ये डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खा

फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती डिजाइन 

floor length kurti

फ्लोर लेंथ में आप साइड स्लिट कट, फ्रंट स्लिट कट या सिंपल अनारकली या कलीदार डिजाइन की रेडीमेड कुर्ती खरीदकर पहन सकती हैं। इस तरीके की कुर्तियां आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद करेंगी। कोशिश करें कि इस तरह के लुक के साथ में आप दुपट्टे को अवॉयड ही करें।

यह विडियो भी देखें

front slit cut kurti

 

अगर आपको कुर्ती के ये नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: cilory, amazon, ajio, myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।