देश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है और ये त्योहार हर महिला के लिए खास होता है । वहीं इस खास मौके पर अगर आप लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो लाइट वेट लहंगे का चुनाव कर सकती हैं । इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लाइट वेट लहंगे दिखा रहे हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं । इस तरह के आउटफिट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा ।
जरी वर्क सेमी क्रेप लहंगा
यह लहंगा रक्षाबंधन के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है । इस लहंगे में जरीवर्क किया हुआ है और यह सेमी क्रेप फैब्रिक में है । यह लहंगा आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा जिसे आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं । इस लहंगे को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 5000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं
इस लहंगे के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं साथ हो फुटवियर में आप हील्स या जूती ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:50 Plus Fashion: 50 की उम्र के बाद दिखना है स्टाइलिश तो एक्ट्रेस भाग्यश्री के इन साड़ी लुक्स को करें ट्राई
थ्रेड वर्क लहंगा
इस तरह थ्रेड वर्क लहंगा भी रक्षाबंधन के मौके पर वियर किया जा सकता है । इस लहंगे में थ्रेड वर्क किया हुआ है और ये नेट फैब्रिक में है । वहीं इस तरह के लहंगे के साथ आप झुमके या फिर चोकर स्टाइल कर सकती हैं । यह लहंगा आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये लहंगा तक 3000 तक की कीमत में मिल जाएगा ।
प्रिंटेड जॉर्जेट लहंगा
अगर अप भीड़ से अलग नजर आना छाती हगें तो आप इस तरह का लहंगा स्टाइल कर सकती हैं । यह लहंगा बाबी पिंक कलर में है और इस ल्ह्नेगे फ्लोरल प्रिंट डिजाइन किया गया है । वहीं इस तरह का लहंगा आप रक्षाबंधन पर स्टाइल कर सकती हैं और इस लहंगे के साथ आप ज्वेलरी में पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी साथ कुंदन वर्क वाली ज्व्लेरी भी स्टाइल कर सकती हैं ।
इस लहंगे को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म से ले सकती हैं साथ ही बाजार में भी आपको ये लहंगा 4000 तक की कीमत में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:Fancy Suits: मृणाल ठाकुर के स्टाइलिश सलवार-सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं स्टाइल, देखें तस्वीरें
अगर आपको ये लाइट वेट लहंगे के डिजाइन पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit :koskii
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों