डायना पेंटी से लेकर दीपिका पादुकोण से सीखिए कि गर्मियों में कैसे लेयरिंग लुक में लगें कूल

लेयरिंग की बात करते ही सर्दियों के बारे में सबसे पहले सोचा जाता है। क्योंकि एक कपड़े के ऊपर दूसरा तीसरा कपड़ा पहनकर ठंड से बचने का ये बेस्ट उपाय होता लेकिन इसी तरह से आप गर्मियों में धूप से बचने के लिए भी लेयरिंग स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-26, 17:17 IST
summer layering look main

लेयरिंग की बात करते ही सर्दियों के बारे में सबसे पहले सोचा जाता है। क्योंकि एक कपड़े के ऊपर दूसरा तीसरा कपड़ा पहनकर ठंड से बचने का ये बेस्ट उपाय होता लेकिन इसी तरह से आप गर्मियों में धूप से बचने के लिए भी लेयरिंग स्टाइल कैरी कर सकती हैं। हालांकि गर्मी के मौसम में जितने कम कपड़े पहने जाएं उतना ही अच्छा है लेकिन आप गर्मी में त्वचा को धूप से बचाना चाहती हैं और स्टाइलिश और हॉट भी दिखना चाहती हैं तो लेयरिंग का फैशन आपके लिए परफेक्ट होगा। 

लेयरिंग में हॉट लुक चाहिए तो आप ये फैशन टिप्स जरुर ले लें। आप अपने क्रॉप टॉप से लेकर साड़ी और सूट तक सबसे साथ लेयरिंग लुक कैरी कर सकती हैं। आपको ये लुक कैरी करने के लिए किसी को फोलो करने की जरुरत नहीं है अपना स्टाइल खुद बनाकर भी उसका ट्रेंड सेट कर सकती हैं। ठीक उसी तरह से जैसे दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट लुक पर लेयरिंग लुक में दिखती हैं तो शिल्पा शेट्टी सूट के साथ भी लेयरिंग स्टाइल कैरी करती हैं इतना ही नहीं सोनाक्षी सिन्हा तो अपने हॉल्टर नेक टॉप के साथ भी लेयरिंग लुक कैरी करना पसंद करती है। 

अब आपको आपके फेवरेट सभी बॉलीवुड स्टार्स के लेयरिंग लुक दिखा रहे हैं जिन्हे देखकर इस बार गर्मियों में आप भी ये फैशन कैरी करने से पहले सोचेंगी नहीं। 

लॉन्ग लाइटवेट ओवरकोट के साथ सफेद शर्ट और प्लेटेड ट्राउजर

Diana Penty summer layering look

इस तरह के लुक वैसे हर सीज़न के लिए बेस्ट हैं। डायना पेंटी का ये अवतार देखने के बाद आप भी इसे जरुर कैरी करना चाहेंगी। ये लुक बॉलीवुड ब्यूटी की तरह आप भी कैरी कर सकती हैं और इन्ही की तरह स्मार्ट स्टाइलिश और ट्रेंडी दिख सकती हैं। 

डायना पेंटी के लुक से लें ये फैशन टिप- आप भी डायना पेंटी की तरह अपनी सफेद शर्ट को इस तरह से ट्राउज़र में टक इन कर सकती हैं और उस पर लॉन्ग ओवरकोट पहनकर इस तरह से गर्मियों में ग्लैमरस दिख सकती हैं। 

लाइटवेट जैके के साथ टी-शर्ट और मॉमी जीन्स 

deepika padukone summer layering look

ये तीनों जब आप एक साथ पहनेंगी तो आपको मिलेगा दीपिका पादुकोण जैसा स्टाइलिश लुक।  हालांकि ये स्टाइल काफी पुराना है और लोग इसे भूल भी चुके थे लेकिन जिस तरह से इन दिनों दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने इस स्टाइल को फिर से कैरी किया है उसे देखकर लग रहा है कि मॉम जींस का फैशन लौट आया है। दीपिका पादुकोण ने  ग्रीन टी-शर्ट मॉमी जीन्स और ये लाइटवेट जैकेट पहन रखी है। 

दीपिका पादुकोण के लुक से लें ये फैशन टिप- इस लुक के लिए आपको चाहिए ब्राइट कलर टी-शर्ट अगर आपके पास मॉमी जींस नहीं है तो आप अपनी रेग्यूलर जींस भी पहन सकती हैं। इसके साथ आप अपनी समर जैकेट पहनें और दीपिका की तरह स्टाइलिश दिखें। 

क्रॉप टॉप के साथ वाइड लेग ट्राउजर और शिफॉन का फ्लोर लेंथ जेकेटस

sana khan summer layering look

सना खान इस लुक में हॉट लग रही हैं यानि की आप चाहती हैं कि गर्मी में आपको देकर लोगों को पसीना आए तो ये लुक परफेक्ट है। इस ग्लैमरस लुक के लिए सना खान ने क्राप टॉप पहना है। इसके साथ में वाइड लेग ट्राउजर और शफॉन की जैकेट इतना ही नहीं सना खान ने इस लुक को हॉट बनाने के लिए ग्लैमरस मेकअप किया है और ज्वेलरी भी पहनी है। गर्मियों में इस तरह की जैकेट आप अपनी ज्यादातर आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

 

सना खान के लुक से लें फैशन टिप- इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आप शफॉन का जैकेट लें, साथ में ट्राउजर और क्रॉप टॉप और बस आपका लुक कम्लीट है। अगर आप इस लुक को और भी ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो आप सना खान की तरह मेकअप और ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। 

नेहरु जैकेट के साथ कुर्ता और लेगिंग

shilpa shetty summer layering look

शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी इन गर्मियों में इस तरह के कूल लुक को कैरी कर सकती हैं। ये तो सब मानते हैं कि शिल्पा शेट्टी को फैशन के साथ स्टाइल की कितनी अच्छी समझ है। कपड़ों के साथ इस तरह का मिक्स एंड ब्लेंड करना बॉलीवुड के इन स्टार्स को खूब आता है खासकर शिल्पा शेट्टी को। एक सादे से कुर्ते में भी ग्लैमरस लुक कैसे लाना है ये आप शिल्पा शेट्टी से सीख सकते हैं। गर्मियों में फैशन डिज़ाइनर शांतनु निखिल का ये आउटफिट बेस्ट है। 

शिल्पा शेट्टी के लुक से लें फैशन टिप- आप भी अगर शिल्पा शेट्टी की तरह इन गर्मियों में ये लुक कैरी करना चाहती हैं तो आपको चाहिए एक लेगिंग, कुर्ता और नेहरु जैकेट। इन्हे आप दुसरे कपड़ों के साथ भी मिक्स मैच कर सकती हैं। अगर आप सिर्फ कुर्ता और लेगिंग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो अब आप उसके ऊपर इस तरह की जैकेट लेयरिंग से इस लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

बॉम्बर जैकेट के साथ साड़ी 

tamanna bhatia summer layering look

सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं ये लुक आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। तमन्ना भाटिया का ये पूरा आउटफिट फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने ड़िज़ाइन किया है। वैसे राहुल मिश्रा और रोहित बल भी इस लुक को अपने अंदाज़ में डिज़ाइन कर चुके हैं। इस तरह का लुक आप गर्मियों में होने वाली शादी के मेहंदी जैसे खास फंक्शन पर भी कैरी कर सकती हैं। 

तमन्ना भाटिया के लुक से लें फैशन टिप- 6 मीटर की ग्लैमरस साड़ी को आप इस तरह से स्टाइलिश जैकेट के साथ पेयर करके अपने इस लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं। साड़ी और जैकेट का ये कॉम्बो इन गर्मियों के लिए बेस्ट फैशन टिप है। 

Recommended Video

 
Disclaimer