हम हमेशा अपने फैशन का ध्यान रखते हैं ताकी कहीं कोई चूक न रह जाएं। अपने फैशन में कई चीजों जैसे ज्वैलरी, मेकअप और अन्य चीजें जोड़ते हैं जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। अपने चेहरे के साथ-साथ हम अपने कपड़ों का भी ध्यान रखते हैं।
उन चीजों को शामिल करते हैं जो कपड़ों की शोभा बढाती हैं। ऐसी ही एक चीज है लटकन। हम लहंगा, ब्लाउज, साड़ी और चुन्नी में लटकन लगाते हैं।आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे लटकन डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें आप सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।
टेसेल वाली लटकन
इस तरह की लटकन को आप अपने सिंपल ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज पर इस तरह की लटकन बहुत ही सुंदर लगती है साथ ही आप चाहें तो इसी तरह की लटकन में अलग रंग और डिजाइन भी ले सकती हैं।
वैसे तो एक ही लटकन काफी है लेकिन आजकल एक साथ कई लटकन लगाने का फैशन चल रहा है। यहां तक की ऐसी लटकन(ब्राइडल ब्लाउज के लिए लटकन) भी आ गई हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि गुच्छा हो। यह दिखने में बहुत ही बढ़िया लुक देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई
मिरर और मोती वाली लटकन
अगर आपका ब्लाउज सिंपल है तो आप इस तरह के मोती और मिरर वाले लटकन को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के लटकन आपके सिंपल ब्लाउज के डिजाइन को बैलेंस करेंगे और आप भी अच्छी लगेंगी। ऐसे लटकन आपको लॉन्ग भी मिल जाएंगे और छोटे वाले भी।
ब्लैक मिरर टेसेल वाली लटकन
आप काले रंग की लटकन को गहरे रंग के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह की लटकन को आप सिंपल लहंगे(देखें मल्टी-लेयर लहंगे के डिजाइन) के ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आप अपने ब्लाउज के रंग और कलर कंट्रास के हिसाब से लटकन चुन सकती हैं।
आपको इस लटकन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। अगर आप कोई सिंपल लहंगा पहन रही हैं और उसमें लटकन नहीं है तो आप ब्लाउज से इस लटकन को निकाल कर लहंगे के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट
आप कितनी प्रकार की लटकन के बारे में जानती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- meesho, amazon
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।