लटकन के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके ब्राइडल ब्लाउज की शोभा

ब्राइडल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए ऐसे चुनें लटकन के डिजाइन।

latest latkan for bridal look

आप और हम अपनी शादी वाले दिन के लिए न जाने कितने ही तरह की तैयारियां करते हैं। बात अगर ब्राइडल लुक की करें तो इसे खास बनाने के लिए आजकल कई तरह के चीजें आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। ब्राइडल ऑउटफिट की बात करें तो ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए आजकल मार्केट में लटकन के कई डिजाइंस नजर आ रहे हैं।

इसमें आपको वैसे तो तरह-तरह के कस्टमाइज ऑप्शन से लेकर गोटा-पट्टी डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के ब्लाउज के साथ किस डिजाइन की लटकन को चुनना है ये समझना कई बार हमारे लिए बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्राइडल ब्लाउज के लिए लटकन के डिजाइंस, जिन्हें आप अपनी ब्राइडल ऑउटफिट में स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को बना सकती हैं लाजवाब।

सितारों वाली लटकन

sequin latkan

आजकल इस तरह की लटकन काफी पसंद की जा रही है। आप ऐसी लटकन हल्दी, मेहंदी या शादी वाले दिन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो कस्टमाइज करवा कर इसकी लेंथ को बड़ा या छोटा भी कर सकती हैं।

HZ Tip : अगर आप हल्दी के फंक्शन के लिए ऐसी लटकन चुन रही हैं तो बता दें कि इसका कलर आप रेड या मैरून में ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि येलो कलर के हल्दी के ऑउटफिट के साथ रेड कलर काफी खूबसूरत नजर आता है।(लेटेस्ट लहंगा डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :आपके लुक को आकर्षक बना देंगे मिरर वाली लटकन के ये डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

कस्टमाइज मल्टी लेयर लटकन

customize latkan

इस तरह की लटकन का चलन आजकल काफी नजर आ रहा है। बता दें कि ऐसी लटकन आपको कस्टमाइज ही करवानी पड़ेगी। इसमें आप अपना और अपने होने वाले पति का नाम लिखवा सकती हैं और आप चाहे तो इसमें कोई ट्रेंडी लाइन भी लिखवा सकती हैं। ऐसी लटकन आप फ्लोरल से लेकर सितारों वाली ऑउटफिट के साथ स्टाइल करें।(नेट साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : अगर आपकी ऑउटफिट गोल्डन की जगह सिल्वर या जरकन वर्क में है तो आप ऐसी लटकन में गोल्डन मोती की जगह व्हाइट मोती का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :जानें व्हाइट लहंगे को किस तरह से किया जाता है स्टाइल

जरकन ऑउटफिट के साथ

latkan with jarkan outfit

आजकल जरकन ऑउटफिट का चलन हम और आप काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसी लटकन आपको करीब 200 से 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसमें आपको और भी कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ये एक हैंडमेड लटकन है।

HZ Tip : अगर आपकी ऑउटफिट सिल्वर और गोल्डन दोनों टच डेड रही है, तो ऐसी लटकन आपको एक परफेक्ट लुक देने में मदद करेगी।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये दुल्हन के लिए लटकन के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : thebridemade, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP