herzindagi
dupatta look new

Dupatta Draping Tips And Tricks: लहंगे के साथ इस तरह करें दुपट्टे को ड्रेप, देखते रह जाएंगे लोग

दुपट्टा ड्रेपिंग का नया अंदाज सीखना है, तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ें। यदि आप इनमें से किसी भी स्टाइल को अपनाती हैं, तो आपको बेहद यूनिक लहंगा लुक मिल सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-11, 18:38 IST

एक परफेक्ट लहंगा लुक पाने के लिए क्‍या-क्‍या जरूरी है? 

लहंगे का डिजाइनर फैब्रिक, लहंगा वर्तमान समय में चल रहे ट्रेंड के मुताबिक बना हो। लहंगे के साथ डिजाइनर और मैचिंग एक्‍सेसरीज होनी चाहिए। अच्‍छा मेकअप और हेयरस्टाइल भी लहंगे के लुक को बेहतरीन बना सकता है। बस इतने में आपको एक अच्‍छा लहंगा लुक मिल जाएगा क्‍या? 

नहीं मिलेगा। जब तक आप लहंगे के साथ दुपट्टे को अच्छी तरह से ड्रेप नहीं करेंगी तब तक आपको परफेक्‍ट लहंगा लुक नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, अब दुपट्टा ड्रेपिंग करने के अंदाज में भी बहुत प्रयोग किए जा चुके हैं। केवल सीधा और उल्टा पल्लू डालकर दुपट्टे को ड्रेप करना पुराना ट्रेंड हो गया है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में लहंगे के साथ दुपट्टा ड्रेप करने के अलग-अलग और लेटेस्‍ट अंदाज दिखाएंगे। 

फेमस साड़ी ड्रेपर डॉली जैन ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कुछ बहुत ही यूनिक और आसान दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल के वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें आप भी अपने लहंगा लुक के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Lohri Fashion 2024: पंजाबी स्टाइल सूट लुक में जान डालेंगे दुपट्टे के ये खास डिजाइंस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

श्रग स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग 

  • इसके लिए आपको दुपट्टों के दोनों किनारों को पकड़कर पीछे से कंधे पर डालते हुए आगे लाना है और अपने लहंगे में टकइन कर लेना है। 
  • इस तरह जब आप लहंगे पर दुपट्टा ड्रेप करती हैं, तो उसकी डिजाइन को आप अच्छी तरह से फ्लॉन्‍ट कर सकती हैं और अगर आपके टमी में फैट है तो वह भी इस तरह से दुपट्टा ड्रेप करने से छुप जाता है। 
  • यदि आप इस तरह से दुपटृआ ड्रेस कर रही हैं तो ध्‍यान रखने कि आपने बहुत डिजाइनर चोली न पहनी हो, नहीं तो दुपट्टे की आड़ में चोली की डिजाइन छुप जाएगी। 
  • इस तरह से दुपट्टे को कैरी करना आसान है, मगर आपके दुपट्टे पर बहुत अधिक हैवी वर्क नहीं होना चाहिए। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Dupatta Hacks: इन तरीकों से शादी के दिन लहंगे पर पहनें दुपट्टा, खूबसूरत लगेगा लुक

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

 

साड़ी पल्लू स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग 

  • आप लहंगे के साथ साड़ी की पत्‍लू की तरह दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। आजकल यह ड्रेपिंग स्टाइल काफी पॉपुलर हो रहा है और इसे ड्रेप करना आसान भी है। 
  • आपको सबसे पहले दुपट्टे के एक छोर को लहंगे में टकइन करना है और दूसरी तरफ शोल्डर प्‍लेट्स बनानी है आप चाहें तो ओपन पल्‍लू स्टाइल में भी शोल्डर पर दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं। 
  • दुपट्टे को इस अंदाज में यदि आपको कैरी करना है, तो बहुत ज्‍यादा हैवी दुपट्टा नहीं होना चाहिए और ब्लाउज भी ज्‍यादा डिजाइनर नहीं होना चाहिए। 

वॉटर फॉल स्टाइल में कैरी करें दुपट्टा 

    • वॉटर फॉल स्‍टाइल भी आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है। यदि आप इस स्टाइल में लहंगे के ऊपर दुपट्टा कैरी करती हैं तो यह बहुत ही खूबसूरत लगता है। हालही में नीता अंबानी ने भी लहंगे के ऊपर इस तरह से दुपट्टा ड्रेप किया था। उनके इस लुक को काफी सराहा गया था।
    • इस तरह से भी आप अलग-अलग अंदाज में ड्रेपिंग कर सकती हैं। यह आप डॉली जैन द्वारा पोस्‍ट किए हुए वीडियो में भी देख सकती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

 

बेल्‍ट के साथ इस तरह कैरी करें दुपट्टा 

  • बेल्‍ट के साथ दुपट्टे को ड्रेप करने का ट्रेंड पुराना है, मगर आप इसमें आप ढेरों नए प्रयोग देख सकती हैं। डॉली जैन द्वारा पोस्ट किए हुए इस वीडियो में भी आप इस तरह से दुपट्टे को कैरी करना का नया अंदाज देख सकती हैं। 
  • सबसे पहले आप दुपट्टे को बराबर करें और पतली प्‍लेट्स बनाएं। दुपट्टे को एक कंधे पर डालें और आगे और पीछे से दुपट्टे का एक-एक कॉर्नर पकड़ लें। इसे पिनअप करें और दूसरे कंधे पर दुपट्टे को रख लें। 
  • इसके बाद आपको वीडियो में दिखाए गए अंदज में बेल्ट कैरी करनी है। बेल्ट की जगह आप कमरबंद भी कैरी कर सकती हैं। यह स्‍टाइल आपको बहुत ही यूनिक लुक देगा। 
  • दुपट्टा ड्रेपिंग में पिन का इस्तेमाल कर रही हैं, तो सावधानी बरतें। इससे आपका दुपट्टा खराब हो सकता है और पिन से आपको भी हानि पहुंच सकती है। इसलिए ध्‍यान से पिनअप करें।  

नोट- आप शरारा ड्रेस, इंडो-वेस्टर्न गाउंस, सलवार सूट आदि पर भी इस तरह से दुपट्टा को ड्रेप कर सकती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप साड़ी के साथ दुपट्टा कैरी कर रही हैं, तो भी इनमें से कुछ दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल आप ट्राई कर सकती हैं। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Story Source: Dolly Jain/Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।