herzindagi
saree draping back side pleats main

साड़ी की प्लेट्स आगे से नहीं पीछे से बांधने का स्टाइल है लेटेस्ट

साड़ी को लेटेस्ट स्टाइल से तो हर लड़की पहनना पसंद करती हैं। वैसे आपको बता दें कि अब साड़ी की प्लीट्स आगे से नहीं पीछे से पहनने का स्टाइल पॉपुलर हो रहा है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-28, 19:31 IST

साड़ी बांधने का लेटेस्ट स्टाइल इन दिनों लड़कियों को क्रेज़ी कर रहा है। अब तक आप अगर साड़ी की प्लेट्स आगे से ही बना रही थी तो अब आप उसके लेटेस्ट स्टाइल के बारे में भी जान लें। साड़ी की प्लेट्स आगे से बनाने का स्टाइल अब पुराना हो चुका है। साड़ी हो या फिर लहंगा साड़ी या फिर पैंट साड़ी इन दिनों लड़कियां साड़ी की प्लेट्स पीछे से बनाने के स्टाइल को कैरी करना पसंद कर रही हैं। 

साड़ी की प्लेट्स को पीछे से सेट करें

saree draping back side pleats inside

Image Courtesy: @luxsareedraping/Instagram

साड़ी पहनें या फिर लहंगा साड़ी लेकिन अब आप अपनी साड़ी की प्लेट्स को आगे से नहीं बल्कि पीछे से बनाकर पीठ की तरफ से अंदर में डालें। ध्यान रखें की प्लेट्स बैक साइड से बीच में ही सेट करें राइट या लेफ्ट साइड में साडी़ की प्लेट्स ना डालें। 

पैंट साड़ी की प्लेट्स पीछे से बनाएं

saree draping back side pleats inside

Image Courtesy: @dolly.jain/Instagram

पैंट साड़ी में कई तरह के स्टाइल आते हैं। डबल पल्ले वाली पैंट साड़ी की प्लेट्स को आप आसानी से पीछे से सेट कर सकती हैं। इन दिनों पैंट साड़ी काफी पॉपुलर है। अगर आप भी लेटेस्ट स्टाइल की साड़ी को और भी स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो आप अब साड़ी की प्लेट्स को आगे से नहीं बल्कि पीछे से सेट करें। साड़ी बांधने का ये स्टाइल लेटेस्ट है और इन दिनों लड़कियों में खासकर काफी छाया हुआ है। 

लहंगा साड़ी प्लेट्स का लेटेस्ट स्टाइल 

saree draping back side pleats inside

Image Courtesy: @dolly.jain/Instagram

साड़ी पहनना तो बॉलीवुड की हीरोइन्स से लेकर हर इंडियन और ज्यादातर विदेशी लड़कियों को भी पसंद है। हर साल साड़ी पहनने का फैशन बदलता है और साड़ी के फैशन के साथ उसका स्टाइल भी बदल जाता है। लहंगा साड़ी कई सालों से पॉपुलर है लेकिन लहंगा साड़ी की प्लेट्स पीछे से बनाने का स्टाइल काफी लेटेस्ट है। अगर आप भी लहंगा साड़ी पहनना पसंद करती हैं को आप भी अब अगली बार से उसकी प्लेट्स आगे से नहीं बल्कि पीछे बनाकर डालें। 

यह विडियो भी देखें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।