साड़ी बांधने का लेटेस्ट स्टाइल इन दिनों लड़कियों को क्रेज़ी कर रहा है। अब तक आप अगर साड़ी की प्लेट्स आगे से ही बना रही थी तो अब आप उसके लेटेस्ट स्टाइल के बारे में भी जान लें। साड़ी की प्लेट्स आगे से बनाने का स्टाइल अब पुराना हो चुका है। साड़ी हो या फिर लहंगा साड़ी या फिर पैंट साड़ी इन दिनों लड़कियां साड़ी की प्लेट्स पीछे से बनाने के स्टाइल को कैरी करना पसंद कर रही हैं।
Image Courtesy: @luxsareedraping/Instagram
साड़ी पहनें या फिर लहंगा साड़ी लेकिन अब आप अपनी साड़ी की प्लेट्स को आगे से नहीं बल्कि पीछे से बनाकर पीठ की तरफ से अंदर में डालें। ध्यान रखें की प्लेट्स बैक साइड से बीच में ही सेट करें राइट या लेफ्ट साइड में साडी़ की प्लेट्स ना डालें।
Image Courtesy: @dolly.jain/Instagram
पैंट साड़ी में कई तरह के स्टाइल आते हैं। डबल पल्ले वाली पैंट साड़ी की प्लेट्स को आप आसानी से पीछे से सेट कर सकती हैं। इन दिनों पैंट साड़ी काफी पॉपुलर है। अगर आप भी लेटेस्ट स्टाइल की साड़ी को और भी स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो आप अब साड़ी की प्लेट्स को आगे से नहीं बल्कि पीछे से सेट करें। साड़ी बांधने का ये स्टाइल लेटेस्ट है और इन दिनों लड़कियों में खासकर काफी छाया हुआ है।
Image Courtesy: @dolly.jain/Instagram
साड़ी पहनना तो बॉलीवुड की हीरोइन्स से लेकर हर इंडियन और ज्यादातर विदेशी लड़कियों को भी पसंद है। हर साल साड़ी पहनने का फैशन बदलता है और साड़ी के फैशन के साथ उसका स्टाइल भी बदल जाता है। लहंगा साड़ी कई सालों से पॉपुलर है लेकिन लहंगा साड़ी की प्लेट्स पीछे से बनाने का स्टाइल काफी लेटेस्ट है। अगर आप भी लहंगा साड़ी पहनना पसंद करती हैं को आप भी अब अगली बार से उसकी प्लेट्स आगे से नहीं बल्कि पीछे बनाकर डालें।
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।