स्टाइलिश लुक के लिए सलवार-पेंट के डिजाइंस करें ट्राई, नजर आएंगी सबसे अलग

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो, आप इस तरह के सलवार-पेंट के डिजाइन अपने सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसमें आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अलग नजर आएगा।
image

पेंट स्टाइल सलवार इन दिनों काफी ट्रेंड में है और स्टाइलिश लुक पाने के लिए महिलाएं सूट के साथ न्यू-न्यू डिजाइंस वाले पेंट स्टाइल सलवार बनवाती हैं। वहीं अगर कुछ न्यू डिजाइंस पेंट स्टाइल सलवार बनवानाचाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में दिखाए गए सलवार-पेंट केडिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सलवार-पेंट केडिजाइंस आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे तो साथ ही, आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

सलवार-पेंट केडिजाइंस करें ट्राई

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सलवार-पेंट के लेटेस्ट डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप सूट के साथ न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए डिजाइन करवा सकती हैं।

फ्लावर स्टाइल पेंट

न्यू और ट्रेंडी लुक के लिए आप इस तरह के फ्लावर स्टाइल पेंट डिजाइन करवा सकती हैं। यह पेंट स्टाइल सलवार फुल डिजाइन में है साथ ही एंकल लेंथ में है। इस तरह की फुल स्टाइल पेंट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

salwar pant designs (2)

ट्रायंगल स्टाइल पेंट

एंकल लेंथ पेंट स्टाइल सलवार में आप इस तरह का सलवर भी सिलवा सकती हैं जो आपके लुक को न्यू टच देने का काम करेगा। इस तरह ट्रायंगल स्टाइल पेंटआप लाइट कलर के कपड़े पर बनवाएं ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

salwar pant designs (3)

ट्रायंगल स्टाइल पेंट में आप इस तरह का सलवार भी डिजाइन करवा सकती हैं। इस तरह का ट्रायंगल स्टाइल पेंट आपके लुक को स्टाइलिश और न्यू लुक देने का काम करेगा और आप सुंदर भी नजर आएंगी।

salwar pant designs (4)

कट आउट स्टाइल पेंट

स्टाइलिश नजर आने के लिए आप इस तरह के कट आउट स्टाइल पेंट भी सिलवा सकती हैं। ये न्यू और ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

salwar pant designs (5)

बेल बॉटम स्टाइल पेंट

अगर आप कुछ न्यू डिजाइन में पहनने की सोच रही हैं, तो आप इस तरह का बेल बॉटम स्टाइल पेंट भी स्टाइल कर सकती हैं। ये पेंट स्टाइल सलवार जहां बेल बॉटम में है तो, वहीं इसमें कट वर्क साथ ही जालीदार डिजाइ न मिलता है। इस तरह का बेल बॉटम स्टाइल पेंट आपके लुक को न्यू और स्टाइलिश टच देने का काम करेगा।

इस तरह के सलवार-पेंट केडिजाइंस आप दर्जी की मदद से बनवा सकती हैं साथ ही, ऑनलाइन भी आपको इस तरह के सलवार-पेंट केडिजाइंस आसानी से मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-सूट लुक में लग जाएंगे चार-चांद, जब स्टाइल करेंगी ये ट्रेंडी डिजाइंस वाले सलवार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-instagram/trouserdesign_world
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP