herzindagi
diwali mein indo western dress ke sath  kaisi earring pahene

Diwali 2022 : दिवाली में पहन रही हैं अगर इंडो वेस्टर्न आउटफिट तो इन इयररिंग्स को करें स्टाइल

अगर आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन इयररिंग्स को करें ट्राई। 
Editorial
Updated:- 2022-10-19, 16:11 IST

दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। भारत में इस त्योहार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में त्योहार चाहें कोई भी हो महिलाओं को सबसे यूनिक दिखने का अलग ही क्रेज जिसके लिए वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का ध्यान बखूबी से रखती हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएं अपनी ज्वेलरी को लेकर बहुत कंफ्यूज रहती है।

बाजार में आपको ज्वेलरी की ढेरों वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, मगर स्टाइलिश इयररिंग्स पहनने की बात ही कुछ और होती है। खासतौर पर तब जब आप दिवाली पर इंडो वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर रही हो।

ऐसे में अगर आपको भी इस दिवाली पर अपने इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ खूबसूरत और परफेक्ट लुक चाहिए, तो आज हम आपको इयररिंग्स के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप दिवाली में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

हूप्स इयररिंग्स

hoops earring

  • हूप्स ईयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड में है।
  • ज्यादातर महिलाएं पार्टी या फिर त्यौहार में हूप्स पहनती हैं।
  • अगर आप दिवाली में गाउन पहन रही हैं, तो आपको थोड़े बड़े हूप्स ईयररिंग कैरी करें। इससे आपके लुक में निखार आएगा।
  • आप इन्हें ऑफिस वियर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • मार्केट में आपको बड़े, छोट हूप्स में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश

ईयर कफ इयररिंग्स

earrcuff earring

  • ये इयररिंग डिजाइन पहनने में काफी यूनिक लगती है।
  • आप इसे इंडो वेस्टर्न के साथ- साथ ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
  • आपको मार्केट में अलग-अलग शेप, थीम और कई तरह की डिजाइन आसानी से मिल जाएंगी।
  • ईयर कफ आपके कान के अधिकतर हिस्से को कवर करते हैं।

इसे भी पढ़ें: DIY: घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं स्टाइलिश इयररिंग्स

यह विडियो भी देखें

ड्रॉप इयररिंग्स

drop earring

  • ड्रॉप इयररिंग देखने में काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लगते है।
  • ये इयररिंग्स एक स्मॉल राउंड या पर्ल शेप्ड ड्रॉप की तरह होता है, जो पूरे कान की बाली के नीचे लटकता है।
  • बाजार में आपको इस तरह की इयररिंग 100 रूपए से लेकर 200 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे।
  • अगर आप दिवाली में थ्री-पीस सूट पहन रही हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

अन्य टिप्स

  • आप अपने इंडो वेस्टर्न आउटफिट के अनुसार ही इयररिंग के कलर को ही चुनें। इससे आपका लुक ज्यादा खूबसूरत और खिल कर नजर आएगा।
  • अगर आप गले में कुछ पहनना चाहती हैं, तो कोशिश करें की इयररिंग से मिलता जुलता ही कोई सेट पहनें। अगर आप अलग तरह का नेकलेस कैरी करेंगी, तो इससे आपका लुक भी बिगड़ सकता है।
  • इन इयररिंग्स के साथ आप कोशिश करें कि ऐसी हेयर स्टाइल करें जिससे आपके इयररिंग आसानी से नजर आएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

pic credit: meesho, instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।