अपने आउटफिट को कंप्लीट करने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए ज्वेलरी अहम भूमिका निभाती है। वहीं, ज्वेलरी में इयररिंग्स का अपना ही एक खास मुकाम है, और यही वजह है कि इयररिंग्स हर साधारण से आउटफिट को ग्लैमरस और स्टाइलिश बना देते हैं। वहीं, अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट वियर कर रही हों या वेस्टर्न ड्रेस, तो अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए लॉन्ग इयररिंग्स आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं। ये लॉन्ग इयररिंग्स आजकल ट्रेंड में हैं और आप इन्हें किसी भी खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले लॉन्ग इयररिंग्स दिखा रहे हैं। ये लॉन्ग इयररिंग्स आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे, साथ ही इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी सुंदर नजर आएगा।
किसी पार्टी या फंक्शन में शामिल होने के दौरान आप इस तरह के कुंदन वर्क इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इन कुंदन वर्क लॉन्ग इयररिंग्स में आपका लुक सुंदर नजर आएगा, और आप इन्हें साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये कुंदन वर्क लॉन्ग इयररिंग्स आपको लगभग 300 से 400 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- ये 5 पर्ल वर्क वाले इयररिंग्स, जो आपके ऑफिस लुक को बना देंगे स्टाइलिश
अगर आप वेस्टर्न आउटफिट या ड्रेस स्टाइल कर रही हैं, तो आप इस तरह के डोम शेप लॉन्ग इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। ये डोम शेप लॉन्ग इयररिंग्स बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में हैं और इन्हें आप आउटफिट के हिसाब से किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ये डोम शेप लॉन्ग इयररिंग्स आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से लगभग 200 से 400 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
मैक्सी या मिडी ड्रेस के साथ आप इस तरह के लॉन्ग डांगल इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। ये गोल्ड प्लेटेड और लॉन्ग होते हैं। इस तरह के लॉन्ग डांगल इयररिंग्स आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे और आप इन्हें कई सारे डिजाइन ऑप्शन्स के साथ खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। ये गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं, और इन्हें पहनने के बाद आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।
ये इयररिंग्स आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे, साथ ही ऑफलाइन भी आप इन्हें लगभग 400 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- हैवी इयररिंग्स पहनने के बाद पक जाते हैं कान, इन हैक्स की मदद से रहेंगे ठीक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।