सजना-सवरना महिलाओं को काफी पसंद होता है। इसी वजह से हम सभी लोग अपनी कलेक्शन में ज्वेलरी को रखना काफी पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा सा लगता है। किसी को गोल्ड की ज्वेलरी पसंद होती है, तो कई अपने लिए स्टोन वाली ज्वेलरी को खरीदता है। ऐसे में एक जैसी ज्वेलरी डिजाइन हमारे पास अक्सर मिल जाते हैं। इस बार कुछ अलग ट्राई करें और पहनें कुंदन ज्वेलरी। ये ज्वेलरी पहनने के बाद अच्छी लगती है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के कुंदन सेट को आप स्टाइल कर सकती हैं।
पिंक कलर कुंदन ज्वेलरी सेट
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में आप अपने लिए फोटो में नजर आने वाले कुंदन सेट को खरीद सकती हैं। इस तरह के सेट साड़ी और लहंगे दोनों के साथ अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद लुक महारानी जैसा खूबसूरत दिखाई देता है। इसमें आप कलर अपनी पसंद का या ड्रेस से मैचिंग खरीदें और इसे स्टाइल करें। इस तरह के सेट आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
मल्टी कलर कुंदन सेट
आप अगर हर कलर की साड़ी या लहंगे का सेट को पहनना चाहती हैं, तो इसके लिए ये मल्टी कलर सेट अच्छा है। इस तरह के सेट को आप किसी भी रंग के कपड़ों के साथ पहनें। पहनने के बाद ये अच्छा लगता है। इसमें लंबा और छोटा हर तरह का सेट मिल जाता है। जिसे वियर करके आप लुक को सुंदर बना सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सेट आपको 250 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Jewellery Designs: एलिगेंट दिखने के लिए लहंगे के साथ स्टाइल करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी सेट, देखें डिजाइंस
लॉन्ग माला हार करें स्टाइल
आप अगर रानी हार या लॉन्ग नेकलेस पहनना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आप इस माला हाल को ट्राई कर सकती हैं। कुंदन वर्क ज्वेलरी में इस तरह के हार सुंदर लगते हैं। साथ ही, ज्यादा हैवी नहीं होते हैं। इसलिए हर किसी आउटफिट के साथ पहनने में परफेक्ट लगते हैं। इसे आप साड़ी हो या लहंगा। किसी के भी साथ पहनकर लुक को रॉयल तरीके से क्रिएट कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सेट आपको 500 से 800 रुपये में मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें:Manish Malhotra Jewellery: देखें बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट डिजाइंस और अपने लिए कराएं रीक्रिएट
इस बार अपनी कलेक्शन में इस ज्वेलरी सेट को जरूर रखें। शुरू होने वाले वेडिंग सीजन के लिए ये बेस्ट है। साथ ही, इससे लुक भी अच्छा दिखाई देगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Instagram/ LUCKY JEWELLERY, KARATCART, OOMPH
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों