herzindagi
earrings designs under  rupees in hindi

केवल 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे इयररिंग्स के ये स्टाइलिश डिजाइंस

किसी भी जगह से कुछ भी खरीदने से पहले आपको कस्टमर रिव्यु लेना जरूरी होता है। वहीं इयररिंग्स खरीदने से पहले आपको फेस शेप को भी समझना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-05-14, 13:00 IST

शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आए दिन कई मार्केट्स के चक्कर भी लगाना पसंद करते हैं। खासकर किसी भी फंक्शन में जाना हो तो हम सभी स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करना पसंद करते हैं। 

वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं और मार्केट में कई नई तरह के ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक देखने को मिल रही हैं। अब ऑउटफिट के चुनने के बाद बारी आती है परफेक्ट एक्सेसरीज को चुनने की ताकि आप अपने लुक को स्टाइलिश बना पाए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपको केवल 300 रुपये से भी कम में आसानी से मिल जाएंगे। 

सिल्वर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स 

Silver earrings

इस तरह के कश्मीरी चैन स्टाइल सिल्वर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स आपको मार्केट में मात्र 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। आप चाहे तो चैन को हटाकर भी इसे पहन सकती हैं और वापिस लगा भी सकती हैं। वहीं इस तरीके के इयररिंग्स आप कुर्ती के साथ पहन सकते हैं।

 इसे भी पढ़ें : दिखना है सोबर तो अनारकली कुर्ती के साथ इन इयररिंग्स को करें पेयर

मीनाकारी डिजाइन इयररिंग्स  

meenakari earrings

मीनाकारी डिजाइन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसमें आपको लेयर वाले से लेकर झुमकी स्टाइल में कई डिजाइन के इयररिंग्स मिल जाएंगे। वहीं इस खूबसूरत झुमकी का दाम आपको लगभग 299 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। 

टैसल ड्राप इयररिंग्स 

tassel earrings

आजकल इस तरह के लॉन्ग स्टाइल इयररिंग्स को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह के इयररिंग्स को आप इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस ड्राप इयररिंग्स का दाम आपको लगभग 150 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

मल्टी-लेयर इयररिंग्स 

multi  layer earrings

मल्टी-लेयर वाले इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 250 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरह के इयररिंग्स आप वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें :  जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनें ये इयररिंग्स, लगेंगी स्टाइलिश

कुंदन इयररिंग्स 

kundan earrings

कुंदन वर्क आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह के हैवी इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये से लेकर 300 रुपये में मिल जाएंगे। इस तरह के इयररिंग्स आप ट्रेडिशनल वियर के साथ पहन सकती हैं।

 

 

अगर आपको मात्र 300 रुपये में मिलने वाले इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Nykaa Fashion, meesho, myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।