herzindagi
latest line print saree designs

लाइन प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस देखने में लगते हैं बेहद क्लासी

प्रिंटेड साड़ी आजकल काफी चलन में है, लेकिन इसे चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का ख्याल रखना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-10, 14:17 IST

आप और हम सभी साड़ी पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए हम नए से नए पैटर्न और डिजाइन की वैरायटी ही देखना पसंद करते हैं। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आजकल तरह-तरह के लाइन वाली प्रिंट साड़ी के डिजाइन काफी चलन में नजर आ रहे हैं। साथ ही हर तरह के बॉडी टाइप और पैटर्न के हिसाब से इसकी कई वैरायटी आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में भी नजर आ जाएगी।

अगर मेरी तरह आप भी लाइन वाली प्रिंट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें किस तरह की बॉडी टाइप पर कैसे डिजाइन सूट करेंगे। साथ ही जानें इसे स्टाइल करने की टिप्स।

मल्टी-कलर लाइन प्रिंट साड़ी 

multi color line print saree

इस तरह की साड़ी का डिजाइन पतली दिखने वाली बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद ये कलरफुल लाइन्स आपके बॉडी शेप को उभारती है और आपको स्टाइलिश लुक देने में मदद करती हैं। ऐसी साड़ी आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को ट्राई करें। साथ ही बालों के लिए स्लीक स्टाइल बन या ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें : नेट की साड़ी में आप दिखेंगी बेहद क्लासी, देखें डिजाइंस

स्ट्रिप डिजाइन प्रिंट साड़ी

strip design saree

अगर आपकी बॉडी टाइप थोड़ा भारी है और आप अपनी बॉडी को एक स्लिम लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के स्ट्रिप्स वाला प्रिंट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ऐसा प्रिंट डिजाइन आपकी बॉडी को एक इल्लुजन देने में मदद करता है, जिसके कारण आपकी बॉडी स्लिम नजर आती है। (ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ब्लाउज के डिजाइन)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को चुनें। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें : ब्लाउज के लिए एंब्रॉयडरी वाली स्लीव्स के ये डिजाइन आप भी कर सकती हैं ट्राई

 

डबल कलर लाइन प्रिंट साड़ी

 double color saree

ऐसी साड़ी पहनने से आपका कद लंबा नजर आएगा। इस तरह की साड़ी खासकर छोटे कद और पतले बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहती है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं और साड़ी के साथ हील्स को अवॉयड करना पसंद करती हैं तो इस पैटर्न को आप चुन सकती हैं, जिसमें पतले स्ट्रिप्स बने हो।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप बैकलेस ब्लाउज कैरी करें। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद क्लासी नजर आएगा।

 

इसी के साथ अगर आपको लाइन प्रिंट साड़ी के ये डिजाइंस और पैटर्न्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को लाइक करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक पहुंचाए और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : anarkalion, swtantra, karagiri, nykaafashion

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।