herzindagi
kiara advani inspired suit look

Kiara Advani Suit Look: सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं कियारा आडवाणी, ऐसे करें लुक रीक्रिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लुक्स हमेशा खास होते हैं। इसलिए हर कोई इनके लुक्स को रीक्रिएट करता हुआ नजर आता है। गणेश उत्सव में भी वो खास अंदाज में नजर आईं।
Editorial
Updated:- 2024-09-09, 18:26 IST

कियारा आडवाणी  की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स को हर कोई पसंद करता है। यही वजह है कि वो जिस भी आउटफिट को पहनती हैं, उसमें वो खूबसूरत दिखाई देती हैं। इस अनारकली सूट में भी वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसे उन्होंने अंबानी के घर हुए गणेश पूजा के दौरान पहना। इस लुक को देखकर हर किसी की नजरें उन पर टीकी रह गईं। अगर आपको भी इनका यह सूट लुक अच्छा लगा है, तो इसे आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह से आउटफिट डिजाइन कराया जा सकता है।

कियारा आडवाणी का सूट लुक 

Kiara advani off white suit look

इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट को स्टाइल किया है। जिसे बनारसी टिश्यू सिल्क फैब्रिक से डिजाइन किया है। इसमें वर्क को न ज्यादा हैवी रखा है और न ही ज्यादा लाइट। इससे इनका लुक पूजा के हिसाब से परफेक्ट लग रहा है। आप भी इस तरह के सूट को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन इसे आपको अपने डिजाइनर या टेलर से तैयार करवाना होगा। 

इस डिजाइनर का सूट किया वियर

Designer suit look

इस तस्वीर में जो सूट कियारा आडवाणी ने स्टाइल किया है, वो मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। लेकिन आप इस तरह के सूट को अपने टेलर से तैयार करा सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार से जाकर टिश्यू सिल्क फैब्रिक लेना है, जो आपको 100 से 200 रुपये मीटर के हिसाब से मिल जाएगा। इस तरह का फैब्रिक आपको पूरे सूट के लिए खरीदना है। वहीं दुपट्टा आप नेट का ले सकती हैं। इसके बाद इसमें लगे जरी वर्क वाले गोटा वर्क बॉर्डर को भी आपको मार्केट से लेना है, जो आपको 80 से 200 रुपये मीटर मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के इन स्टाइलिश लुक्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली बजट में रीक्रिएट

टेलर से करवाएं सूट तैयार 

Perfect suit looks for kiara advani

इसके बाद आपको टेलर को यह डिजाइन दिखाना है और अपनी फिटिंग के सूट को सिलवाना है। आप इसमें वी डीप नेकलाइन को डिजाइन करा सकती हैं। साथ ही, पीछे के डिजाइन को सेम रख सकती हैं। इस सूट में स्लीव्स को फुल रखा गया है। आप इसे चूड़ीदार डिजाइन में भी क्रिएट करा सकती हैं। अनारकली की कलियों को थोड़ा घेर के साथ तैयार करवाएं। इससे सूट अच्छा लगेगा। इसके बाद इसमें गोटा वर्क करवाएं। इस तरह का सूट 1,500 से 2,000 रुपये में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप भी कियारा आडवाणी की तरह वियर कर पाएंगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के ये हेयरस्टाइल हैं दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट

इस सूट के साथ आप कॉन्ट्रास्ट में इयररिंग्स, सिंपल हेयर स्टाइल और गोल्डन कलर स्लीपर्स को वियर करें। इससे आप सुंदर नजर आएंगी। इसके अलावा आपको ज्यादा एक्सेसरीज इस लुक में ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपको बाजार से जाकर महंगा सूट भी नहीं लेना पड़ेगा।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।