एकता कपूर के सुपर-डुपर हिट टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में अपने भले ही प्रेरणा यानी ऐरिका जेनिफर फर्नांडीस को एथनिक लुक में ही देखा होगा। सीरियल में सलवास सूट या फिर सिल्क की साडि़यों के अलावा प्रेरणा ने कोई भी वेस्टर्न ड्रेस नहीं पहनी है। मगर, अपनी रियल लाइफ में कसौटी जिंदगी के 2 की प्रेरणा यानी एरिका जेनिफ फर्नांडीस बेहद स्टाइलिश हैं और वेस्टर्न लुक में वह काफी ग्लैमरस नजर आती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं कसौटी जिंदगी के 2 की सीधी-साधी ट्रेडिशनल प्रेरण के असल जिंदगी में वेस्टर्न तेवर।
‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से पॉपुलर हुई एरिका जेनिफ फर्नांडीस अब एकता कपूर के हिट शो कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा के अवतार में नजर आ रही हैं। इस रोल के लिए एरिका को एथनिक लुक दिया गया है। मगर, ऑन स्क्रीन एरिका एथनिक लुक में जिनती सुंदर नजर आती हैं उतनी ही ऑफी स्क्रीन वह वेस्टर्न लुक में ग्लैमरस दिखती हैं। एक ईवेंट के दौराना एरिका ने ‘द बॉस गर्ल बाय जीजी’ ब्राडं का आउटफिट पहना। एरिका ग्रीन फ्रंट नॉट टॉप और ऑफ व्हाइट बेलबाटम में बेहद डिफ्रेंट नजर आ रही थीं। उनका लुक थोड़ा रेट्रो था, जो उन पर काफी अच्छा दिख रहा था। एरिका ने ‘द ज्वेल गैलरी’ के ईयरिंग्स पहने हुए थे। इस लुक में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं।
केवल एथनिक या वेस्टर्न ही नहीं एरिका की वॉर्डरोब में प्रोफेशनल लुक वाले आउटफिट्स भी हैं। एरिका ने एक ईवेंट में ‘ kovetonline’ का ऑफ व्हाइट कलर का सूट पैंट और ‘bellofox’ की ज्वेलरी पहनी थी। एरिका ने प्रोफेशनल लुक के लिए मिनिमल मेकअप किया था और वह इस अंदाज में बेहद एलिगेंट नजर आ रही थीं। एरिका के इस लुक को और भी बहतर बना रहा था उनका हेयरस्टाइल। एरिका ने साइड पार्टिंग करके बालों को ओपन कर रखा था। यह लुक उन्हें बेहद सिंपल और सोवर दिखा रहा था।
एरिका बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस हैं और उन्हें अपनी खूबसूरती को कैसे इनहैंस करना है यह बात वह बखूबी जानती हैं। एरिका ने एक पार्टी के दौरान खुद को बार्बी लुक दिया और इसके लिए उन्होंने फेमस फैशन डिजाइनर नीतू रोहरा द्वारा डिजाइन की हुई शॉर्ट बार्बी फ्रॉक पहनी। एरिका इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और इसके साथ ही उन्होंने अपने खुद के ज्वेलरी ब्रांड ‘ ईजेएफ फैशन’ के ईयरिंग्स पहने। अपने इन लुक में एरिका बेहद हॉट दिख रही थीं।
किस ओकेजन में कैसे ड्रेसअप होना है यह एरिका बखूबी जानती हैं और इसी लिए न्यू ईयर पार्टी के लिए एरिका जब तैयार हुईं तो उन्होंने ब्लैक कलर की फ्रिंज ड्रेस को चूज किया। एरिका ने ‘fancypantsthestore’ ब्रांड की लिटिल ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इसके साथ ‘ज्वेल गैलरी’ की एक्सेसरीज को उन्होंने क्लब किया था और निधी भंडारी की डिजाइन की हुई रिबन हील्स पहनी थीं।
आपको बाता दें कि एरिका भले ही स्मॉल स्क्रीन सेलिब्रिटी हों मगर, बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह वह एक अच्छा फैशन सेंस रखती हैं और वही ब्रांड्स चुनती हैं, जो करीना कपूर, स्वरा भास्कर और सनी लेओने जैसी एक्ट्रेसेस के भी फेवरेट हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।