herzindagi
karwa chauth saree designs

Karwa Chauth Silk Saree: करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये सिल्क साड़ियां, पति से लेकर पड़ोसन तक करेंगी तारीफ

साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए सबसे पहले आपको मैचिंग ब्लाउज को चुनना जरूरी होता है। इसके लिए आप पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन पर नजर डालें।
Editorial
Updated:- 2024-10-17, 23:50 IST

साड़ी एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है और इसे सबसे ज्यादा हम किसी खास मौके पर ही पहनना पसंद करते हैं। बदलते फैशन के दौर में आज भी सिल्क साड़ी सबसे ज्यादा चलन में नजर आती है। वहीं देखने में यह बेहद क्लासी लुक देने का काम भी करती है।

pink silk saree

ऐसे में करवा चौथ आने वाले है और इस मौके पर हम ज्यादातर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक की साड़ियां पहनना पसंद करते हैं। तो आइये देखते हैं सिल्क साड़ी के कुछ बेहतरीन डिजाइंस और बताएंगे इन साड़ियों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

कांजीवरम सिल्क साड़ी

kanjivaram saree

कांजीवरम सिल्क साड़ी में आपको बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर की थ्रेड वर्क की हाथों की कारीगरी वाली साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की असल साड़ियां आपको काफी ज्यादा दामों में मिलेगी। वहीं आप इस तरह की साड़ी में रेड और ग्रीन के कलर कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में गोल्डन कलर की झुमकी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth  2024  Blouse Designs: करवा चौथ के मौके पर पहन रही हैं साड़ी तो साथ में पहनें कढ़ाई वर्क वाले ये ब्लाउज डिजाइंस

बनारसी सिल्क साड़ी

bnarasi saree

बनारस की मशहूर बनारसी साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देने का काम करती है। इसमें आपको अलग-अलग क्वालिटी की बनारसी डिजाइन की साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें सबसे ज्यादा हॉट पिंक, गोल्डन, मैरून कलर को पसंद किया जाता है।

चंदेरी सिल्क साड़ी

chanderi saree

सिल्क में सबसे लाइट वेट और आसानी से कैरी किया जाने वाली चंदेरी साड़ी गर्मियों के मौसम में भी पहनी जाती है। वहीं इसमें आपको प्लेन साड़ी के साथ में खूबसूरत डिजाइन के बॉर्डर वर्क वाली साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह की प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। हैवी ब्लाउज के साथ में लुक को कम्प्लीट करें।

silk saree (2)

इसे भी पढ़ें: Old Saree To Suit: पुरानी प्रिंटेड साड़ी की मदद से बनाएं फैंसी सलवार-सूट, जानें इन्हें स्टाइलिश बनाने का सही तरीका

अगर आपको ये स्टाइलिश साड़ी डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: mirraw, flipkart, tatacliq

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।