फैशन के बदलते दौर में कुछ न कुछ नया आपको लेटेस्ट ट्रेंड में देखने को मिल जाएगा। वहीं साड़ी-सूट का चलन सदाबाहार फैशन में रहता है, लेकिन कई बार हम साड़ी खरीद लेते हैं और वो केवल वार्डरोब में रखी हुई रह जाती है। ऐसे में साड़ी को रखे-रखे खराब करने से अच्छा होगा कि आप इसे रीसाइकिल करके कुछ और बना लें।
साड़ी की मदद से आप आसानी से सलवार-सूट बना सकती हैं। तो आइये हैं पुरानी प्रिंटेड साड़ी की मदद से कैसे बनाए जा सकते हैं खूबसूरत और फैंसी लुक देने वाले सलवार-सूट। साथ ही, बताएंगे इन्हें मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-
साड़ी की मदद से कैसे बनाए गोटा-पट्टी वाला सलवार-सूट?
साड़ी की मदद से आप फैंसी दिखने वाले सूट भी तैयार कर सकती हैं। फैंसी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको आजकल आलिया कट और नायरा कट डिजाइन देखने को मिल जाएगा। कोशिश करें कि इस तरह के सलवार-सूट बनवाने के लिए आप फ्लोरल यानी फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी को चुन सकती हैं।
डेली वियर लुक के लिए प्रिंटेड सूट कैसे तैयार करें?
रोजाना ऑफिस के लिए सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो कॉटन फैब्रिक की साड़ी को चुन सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन की साड़ी को चुन सकती हैं। आप चाहें तो इसके लिए 2 अलग-अलग साड़ियों को चुन सकती हैं। यह न केवल स्किन फ्रेंडली महसूस होगा। इसे आकर्षक बनाने के लिए आप नेक लाइन में फैंसी बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
2 साड़ियों की मदद से कैसे बनाए सलवार-सूट?
अगर आपके पास कपड़ा कम पड़ रहा है तो आप आपस में मिलते-जुलते कलर कंट्रास्ट और सही कॉम्बिनेशन की साड़ी चुनकर प्रिंटेड सलवार-सूट तैयार कर सकती हैं। जॉर्जेट से लेकर सिल्क डिजाइन तक की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूट के कमीज आप किसी भी तरह के फैब्रिक की मदद से बना सकती हैं, लेकिन सलवार के लिए आप कोशिश करें कि कॉटन में ही किसी तरह का सॉफ्ट फैब्रिक चुनें।
इसे भी पढ़ें:Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें
अगर आपको पुरानी प्रिंटेड साड़ी से सूट बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: nykaafashions, libas, loomfolks, indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों