Old Saree To Suit: पुरानी प्रिंटेड साड़ी की मदद से बनाएं फैंसी सलवार-सूट, जानें इन्हें स्टाइलिश बनाने का सही तरीका

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने बॉडी टाइप के अनुसार सही डिजाइन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को नजरअंदाज न करें।

tips to make fancy suit from old  saree

फैशन के बदलते दौर में कुछ न कुछ नया आपको लेटेस्ट ट्रेंड में देखने को मिल जाएगा। वहीं साड़ी-सूट का चलन सदाबाहार फैशन में रहता है, लेकिन कई बार हम साड़ी खरीद लेते हैं और वो केवल वार्डरोब में रखी हुई रह जाती है। ऐसे में साड़ी को रखे-रखे खराब करने से अच्छा होगा कि आप इसे रीसाइकिल करके कुछ और बना लें।

साड़ी की मदद से आप आसानी से सलवार-सूट बना सकती हैं। तो आइये हैं पुरानी प्रिंटेड साड़ी की मदद से कैसे बनाए जा सकते हैं खूबसूरत और फैंसी लुक देने वाले सलवार-सूट। साथ ही, बताएंगे इन्हें मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

साड़ी की मदद से कैसे बनाए गोटा-पट्टी वाला सलवार-सूट?

lace work suit

साड़ी की मदद से आप फैंसी दिखने वाले सूट भी तैयार कर सकती हैं। फैंसी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको आजकल आलिया कट और नायरा कट डिजाइन देखने को मिल जाएगा। कोशिश करें कि इस तरह के सलवार-सूट बनवाने के लिए आप फ्लोरल यानी फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी को चुन सकती हैं।

डेली वियर लुक के लिए प्रिंटेड सूट कैसे तैयार करें?

daily wear cotton suit

रोजाना ऑफिस के लिए सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो कॉटन फैब्रिक की साड़ी को चुन सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन की साड़ी को चुन सकती हैं। आप चाहें तो इसके लिए 2 अलग-अलग साड़ियों को चुन सकती हैं। यह न केवल स्किन फ्रेंडली महसूस होगा। इसे आकर्षक बनाने के लिए आप नेक लाइन में फैंसी बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Sleeveless Spaghetti Strap Blouse Designs: साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देंगे स्पेगेटी पट्टियों वाले ये सिंपल दिखने वाले स्टाइलिश ब्लाउज, देखें तस्वीरें

2 साड़ियों की मदद से कैसे बनाए सलवार-सूट?

fancy suit using saree

अगर आपके पास कपड़ा कम पड़ रहा है तो आप आपस में मिलते-जुलते कलर कंट्रास्ट और सही कॉम्बिनेशन की साड़ी चुनकर प्रिंटेड सलवार-सूट तैयार कर सकती हैं। जॉर्जेट से लेकर सिल्क डिजाइन तक की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूट के कमीज आप किसी भी तरह के फैब्रिक की मदद से बना सकती हैं, लेकिन सलवार के लिए आप कोशिश करें कि कॉटन में ही किसी तरह का सॉफ्ट फैब्रिक चुनें।

इसे भी पढ़ें:Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको पुरानी प्रिंटेड साड़ी से सूट बनाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: nykaafashions, libas, loomfolks, indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP