करीना कपूर खान वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती और अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी फेमस हैं। कोई भी मौका हो करीना अपने अंदाज़ में कभी कमी नहीं आने देती हैं। वैसे इन दिनों विंटर वेडिंग का सीजन है और हाल ही में करीना का रॉयल लुक दिखाते हुए पीकॉक ब्लू रंग में उनकी तस्वीर सामने आ गई। करीना कपूर के स्टाइलिश लुक्स की बात करें तो उनके जैकेट और श्रग डिजाइन कुछ ऐसे भी हैं जो शादियों के सीजन में लोगों को पसंद आ सकते हैं।
करीना कपूर का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है। व्हाइट कुर्ते और पलाजो के साथ जंक ज्वेलरी और लहरिया श्रग किसी शादी के फंक्शन के लिए अच्छा लुक हो सकता है। करीना का ये लुक कैजुअल है और अगर आपको दिन भर काम करना है या संगीत, मेहंदी आदि के फंक्शन में आप कुछ हल्का-फुल्का पहनना चाहती हैं तो आपको ये लुक ट्राई करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- ये 4 काम करते वक्त कभी न करें मेकअप, हो सकती है स्किन प्रॉब्लम्स
बंद गला जयपुरी जैकेट लुक किसी भी शादी के लिए परफेक्ट हो सकता है। लहंगे, साड़ी और सूट सभी में इस तरह की जैकेट काफी अच्छी लगती है। आप इसे किसी भी रंग के साथ कंट्रास्ट में पहन सकते हैं या फिर किसी सिंगल रंग के साथ इसे मैच कर पहन सकते हैं। जयपुरी जैकेट का फैशन पुराना है और कभी जाएगा नहीं।
ब्लैक ओवरकोट स्टाइल जैकेट सर्दी से बचाने के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं। इसी के साथ, करीना कपूर के जैकेट स्लीव्स और कॉलर में एम्ब्रॉइडरी की गई है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
करीना का ये लुक यकीनन काफी अच्छा लग रहा है और इस तरह का एक जैकेट अगर आप किसी शादी के आउटफिट के लिए लेती हैं तो वो कई आउटफिट्स के साथ चल सकता है। आप इसे मैचिंग कर पहन सकती हैं या इस तरह का जैकेट मल्टीकलर में ले सकती हैं।
हां मैं जानती हूं कि ये श्रग या जैकेट नहीं है, लेकिन ये स्टाइल वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है।
ये स्टाइल आपके लिए इसलिए परफेक्ट है क्योंकि यहां दुपट्टे को ही श्रग स्टाइल में लिया जाएगा। दुपट्टे का स्टाइल बहुत ही अच्छा लगेगा और अगर हैवी दुपट्टा है तो आप अपने बैक में इसे दिखा सकती हैं। करीना का ये लुक बहुत ही स्टाइलिश है।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- Christmas Special: शिल्पा शेट्टी ने बताई हेल्दी फ्रूट केक की रेसिपी, मीठा भी खाएं और वजन भी कंट्रोल रखें
पीकॉक ब्लू बंदगला कोट सिर्फ सर्दी से बचाने के लिए ही नहीं स्टाइल के लिए भी कितना अच्छा हो सकता है ये देखिए।
View this post on Instagram
करीना कपूर ने अपने इस लुक में सिंपल गोल्डन और आइवरी रंग का ब्रोच और लटकन भी लगाया है और बाकी पूरा स्टाइल तो है ही।
करीना कपूर का ये स्टाइल वाकई किसी शादी की रौनक बन सकता है। अगर आपको मेरी तरह ज्यादा सर्दी लगती है तो आप इस तरह का आउटफिट चुन सकती हैं जो न सिर्फ आपका लुक निखारेगा बल्कि रॉयल भी लगेगा। तो हुआ न करीना का ये लुक बहुत बेहतर।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।