कल्कि कोचलिन के वार्डरॉब में भी है आम लड़कियों वाली प्रॉब्लम

कपड़ों, फुटवियर और एसेसरीज़ के चयन में लगाती हूं बहुत समय - कल्कि कोचलिन। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2017-10-09, 16:17 IST
kalki koechlin fashion

हमें लगता है कि बॉलीवुड के चमकते स्टार्स की लाइफ बड़ी आसान होती है। इन्हें सब कुछ बना बनाया हाथों में मिल जाता है। मगर, आपको बता दें कि बॉलीवुड की ये actresses भी आम लड़कियों की तरह अपनी day-to-day लाइफ में प्रॉब्लम्स फेस करती हैं। सुबह होते ही लड़कियों की सबसे पहली और बड़ी प्रॉब्लम होती है कि वो क्या पहनें? फिर धीरे-धीरे दिन आगे बढ़ता है और प्रॉब्लम्स भीसाथ में बढ़ती हैं।

कन्फ्यूजन

ऐसी ही कुछ फनी और बड़ी प्रॉब्लम्स को हमारे साथ शेयर किया है कल्कि कोचलिन ने। कल्कि ने हमें बताया कि वो हरसुबह अपने वार्डरॉब के आगे देर तक खड़ी रहती हैं और सोचती हैं कि उन्हें आज क्या पहनना है?और फिर इसी कन्फ्यूजन में उनका दिन आगे बढ़ता है।

kalki koechlin fashion

Image Courtesy: Photosbikini.com

तरह-तरह के स्कार्फ

कक्लि ने बताया कि उनके कपड़ों के पिटारे में तरह-तरह के स्कार्फ्स हैं। कल्कि ने कहा 'मैं कहीं भी जाऊं हमेशा अपने साथ स्कार्फ रखती हूं और इसलिए मुझे तरह-तरह के स्कार्फ की जरूरत पड़ती है। मैं कपड़ों और इन एसेसरीज़ से बहुत जल्दी बोर भी हो जाती हूं।'

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP