herzindagi
latest jewellery designs with lehenga in hindi

लहंगे में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो ज्वेलरी के ये डिजाइंस आएंगे आपके काम

अपने लुक को आकर्षक और क्लासी बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको मैचिंग ज्वेलरी को ही स्टाइल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 16:39 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम अपने लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं इसके लिए केवल ट्रेंडी आउटफिट को कैरी करना ही काफी नहीं होता है बल्कि सही तरह से स्टाइलिंग करना भी बेहद जरूरी होता है। बता दें कि इसके लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है।

वहीं हर शादी के फंक्शन में अक्सर हम लहंगा पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए ज्वेलरी चुनना हमारे लिए कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। हम नहीं समझ पाते हैं कि किस तरह के लहंगा डिजाइन के साथ कैसी ज्वेलरी को हम पहनें ताकि हमारा लुक आकर्षक नजर आए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ज्वेलरी के डिजाइंस जिसे आप लहंगे के साथ कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब। 

पोलकी डिजाइन ज्वेलरी सेट

polki design jewellery set

देखने में जितनी सोबर यह ज्वेलरी नजर आ रही हैं, उतनी ही यह पहनने के बाद क्लासी लुक देने में आपको मदद करेगी। इस तरह की मिलती-जुलती आर्टिफिशियल ज्वेलरी आपको करीब 400 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में किसी भी लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। इस तरह की ज्वेलरी को आप फ्लोरल स्टाइल लहंगा के साथ कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

जरकन वर्क ज्वेलरी सेट

jarkan design jewellery set

वहीं अगर फंक्शन आपके घर में है और आप हैवी डिजाइन की ज्वेलरी तलाश रही हैं तो इस तरह का जरकन वर्क वाला ज्वेलरी सेट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरीके के ज्वेलरी सेट आपको करीब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप प्लेन से लेकर हैवी से हैवी तक के लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

कुंदन चोकर ज्वेलरी सेट

kundan design jewellery set

ऐसा मिलता-जुलता कुंदन चोकर सेट आपको करीब 400 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस तरह का ज्वेलरी सेट आप एम्‍ब्रॉयडरी वर्क वाले लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं। (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

पर्ल डिजाइन ज्वेलरी सेट

pearl design jewellery set

पेस्टल कलर के लहंगे के साथ इस तरह के ज्वेलरी सेट बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता ज्वेलरी सेट आपको करीब 400 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुनें ताकि आपके कानों में पहने स्टड्स इयररिंग्स का लुक खूबसूरत नजर आए।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए लहंगे के साथ ज्वेलरी के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : kushals, perniaspopupshop,jaypore 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।