पंजाबी समाज का प्रमुख पर्व लोहड़ी देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार पर हर जगह खूब रौनक देखने को मिलती है। हर कोई सुंदर-सुंदर कपड़ों में नजर आता है। इस पारंपरिक त्योहार पर घर की महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। इसके साथ ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग खूब नाचते-गाते हैं। ऐसे में लोहड़ी का पर्व बहुत ही करीब है यानि इसको आने में बस अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में यदि आपने अभी तक अपना लुक डिसाइड नहीं किया है तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं।
दरअसल, आज हम आपको टीवी और पंजाबी फिल्मों की शानदार अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसको आप कैरी करके एकदम पटोला पंजाबी कुड़ी नजर आएंगी। इस सूट में आपका सादगी भरा अंदाज सबका दिल चुरा लेगा। लोहड़ी के लिए जैस्मिन के ये डिफरेंट स्टाइल सूट ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट मैच होंगे। आइए चलिए एक नजर डाल लेते हैं डीवा के सलवार-सूट कलेक्शन पर।
कलीदार सिल्क अनारकली सूट
View this post on Instagram
लोहड़ी पर यदि आपको परफेक्ट पंजाबी लुक चाहिए तो आप जैस्मिन के जैसे कलीदार सिल्कअनारकली सूट लुक को क्रिएट कर सकती हैं। ऑरेंज कलर के सूट पर गोल्डन कलर का वर्क किया गया है। बॉर्डर पर पिंक कलर के कमल के फूल भी बने हुए हैं। सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का पिंक दुपट्टा और पेंट कैरी की हुई है। ज्वेलरी में पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग स्मॉल इयररिंग्स काफी जंच रहे हैं। जैस्मिन ने हेयर स्टाइल में पोनी बनाई हुई है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने आँखों को शिमरी टच दिया है।
ये भी पढ़ें:Anarkali suit Designs: खास मौकों पर रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट हैं ये अनारकली सूट, देखें डिजाइंस
स्ट्रेट चूड़ीदार सूट
View this post on Instagram
आप इस तरह का सिंपल सोबर स्ट्रेट चूड़ीदार सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट हमेशा फैशन में रहते हैं। आप चाहे तो इनके साथ व्हाइट स्वेटर या किसी भी कलर का ब्लेजर पेयर कर सकती हैं। जैस्मिन ने ग्रीन कलर के सूट के साथ कंट्रास्ट कलर का व्हाइट शिफॉन दुपट्टा लिया है। उनके दुपट्टे पर गोल्डन गोटा लेस लगी हुई है। सूट के कुर्ते पर जरी वर्क लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहा है। ज्वेलरी में बस एक्ट्रेस ने पर्ल बिग झुमकी पहनी हुई है। हेयर स्टाइल को उन्होंने लूज चोटी लुक में रखा है। ऐसे में डीवा का लुक प्रॉपर पटोला लग रहा है।
वेलवेट सलवार सूट
View this post on Instagram
इन दिनों वेलवेट सूट काफी फैशन में चल रहे हैं। ऐसे में आप जैस्मिन के जैसा सलवार वाला वेलवेट सूट भी लोहड़ी पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह के हाई नेक कुर्ती सूट के संग आपको नेकपीस भी पहनने की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ केवल बिग चांद बाली झुमके आपका लुक परफेक्ट पटोला बना देंगे। वेलवेट सूट सर्दियों के मौसम में स्टाइल के साथ ठंड से भी बचाता है। इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर करके बालों को ओपन कर सकती हैं। इस सूट के साथ आप किसी भी कलर का नेट वाला दुपट्टा भी ले सकती हैं या फिर एक्ट्रेस की तरह भी पहन सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Style DIY: अनारकली और स्ट्रेट सूट में दिखेंगी खूबसूरत जब साथ में वियर करें ये हैवी डिजाइन इयररिंग्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/jasmin bhasin
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों