Isha Ambani Blouse Design new

Isha Ambani Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगा तक के साथ ईशा अंबानी के ब्लाउज डिजाइंस हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें

 अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में ईशा अंबानी अपने लुक्स की वजह से खूब चर्चा में रहीं। खासकर, ईशा के ब्लाउज डिजाइंस काफी खूबसूरत हैं। इन्हें आप साड़ी और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-11, 07:00 IST

सेलेब्रिटी लुक्स आजकल तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खबरें और फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं। बात अगर फैशन लुक्स की करें तो इनकी बेटी ईशा अम्बे किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं हैं।

साड़ी से लेकर लहंगे के साथ में ब्लाउज पहना जाता है। इसमें वैसे तो आपको कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप ईशा अंबानी के इन लहंगा लुक्स को भी अपने बजट में री-क्रिएट कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें ईशा अंबानी के इन लुक्स को री-क्रिएट। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ खास बातें- 

सिंगल शोल्डर ब्लाउज 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

सिंगल में आप कई तरीके से ब्लाउज को बनवा सकती हैं और स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप एक साइड पर फुल स्लीव्स और दूसरी तरह केवल सिंगल स्ट्रैप डिजाइन को बनवा सकती हैं। आप चाहे तो फुल स्लीव्स को ड्राप शोल्डर या हैंगिंग स्टाइल स्लीव्स की तरह भी बनवाकर स्ट्रैट शरारा या मॉडर्न स्टाइल लहंगे के साथ में पहन सकती हैं। ईशा की बात करें तो उन्होंने ट्यूब स्टाइल टॉप को कैरी किया है। इसे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें: V Neck Blouse: भारी से लेकर हल्के बॉडी टाइप पर बेहद खूबसूरत नजर आएंगे वी-नेक ब्लाउज के ये डिजाइंस, साड़ी के साथ करें स्टाइल

स्टेटमेंट रेडीमेड ब्लाउज 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

मार्केट में कई तरह के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी देखने को मिल जाएंगे। मॉडर्न और स्टेटमेंट लुक के लिए यह बेस्ट साबित हो सकते हैं। वहीं आप इन्हें साड़ी के अलावा मॉडर्न स्टाइल बिना दुपट्टे वाले लहंगा स्कर्ट के साथ में भी स्टाइल कर सकती हैं। फैब्रिक के लिए आप स्किन फ्रेंडली ऑप्शन ही चुनें।

इसे भी पढ़ें:  Round Neck Blouse: देखें गोल गले के अलग-अलग डिजाइंस जो आपके सिंपल साड़ी लुक को बना देंगे स्टाइलिश

हॉल्टर नेक ब्लाउज 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

मॉडर्न और यंग लुक पाने के लिए ईशा का पहना यह ब्लाउज बेस्ट हो सकता है। सिंपल और लाइट वेट ऑप्शन के लिए आप इस तरह का डिजाइन कॉटन के फैब्रिक पर बनवा सकती हैं। इस तरह के नेकलाइन और स्टाइलिंग खासकर हल्दी-मेहंदी लुक के लिए पसंद ज्यादा की जाती है। डिजाइनर तोरानी ने इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइन किया है।

 

अगर आपको ईशा अंबानी के ये ब्लाउज डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।