Indo-Western Look: करवा चौथ से लेकर दिवाली पार्टी तक के लिए बेस्ट रहेंगे ये Indo-Western Looks

किसी भी ड्रेस को स्टाइल करने से पहले आपको अपने बॉडी शेप के हिसाब से ही चीजें चुननी बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से आपका लुक स्टाइलिश और मॉडर्न नजर आएगा।
image

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। दशहरा के बाद अब करवा चौथ और दिवाली आने वाली है। इन मौकों पर अक्सर तरह-तरह की पार्टियां होती हैं, जिनमें हम अप-टू-डेट फैशन स्टेटमेंट लुक्स को अपने लिए चुनते हैं। वहीं सलवार-सूट और साड़ी आजकल सभी पहनते हैं, लेकिन आजकल इंडो-वेस्टर्न लुक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।
इंडो-वेस्टर्न लुक में आपको काफी तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी। तो आइये देखते हैं इंडो-वेस्टर्न लुक्स जिन्हें आप आसानी से फेस्टिव सीजन में ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को आकर्षक बनाने के आसान टिप्स-

स्लिट कट गाउन

western style gown

बॉडी कॉन स्टाइल गाउन आजकल काफी चलन में है। आमतौर पर इसे हर कोई पहन सकता है, लेकिन बेस्ट ये गाउन या ड्रेसेस केवल पतली बॉडी शेप पर ही लगता है। इस खूबसूरत लेस वर्क वाले स्लिट कट गाउन को डिजाइनर अश्दीन ने तैयार किया है। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें आपको काफी तरह की फैंसी लेस वर्क डिजाइंस वाले इंडो-वेस्टर्न स्टाइल गाउन भी देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो इस तरह का गाउन आप पुरानी साड़ी की मदद से भी बना सकती हैं।

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

इंडो-वेस्टर्न लुक्स में सबसे ज्यादा साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप और स्टाइल किया जाता है। इसमें ब्लाउज की जगह पर हम ज्यादातर ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप को स्टाइल करते हैं। इसके अलावा हम और आप साड़ी को स्टाइलिश और बॉस लुक देने के लिए ब्लैक शर्ट के साथ में पहन सकती हैं। डिजाइनर अब्राहम और ठाकोर ने इसे बनाकर तैयार किया है।

स्लिट कट लहंगा स्कर्ट

manushi chillar

स्लिट कट लहंगे देखने में बोल्ड और मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। डिजाइन की बात करें तो इस तरह की स्टाइलिश स्कर्ट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएगी। साथ ही में रेडीमेड स्टाइल के ब्लाउज के साथ आप अपने लुक में जान डाल सकती हैं। इस खूबसूरत ड्रेस को डिजाइनर ऋषि और विभूति ने तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें:New Lehenga Designs: आपके लहंगा लुक को देखकर दोस्त बजाएंगे सीटियां और होगी तारीफ की बौछार, यहां से लें बेस्ट आइडिया

अगर आपको ये इंडो-वेस्टर्न लुक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: instagram/lakmefashionweek, pallav paliwal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP