Naira Suit for Women: जब भी कोई फेस्टिवल या फिर वेडिंग सीजन शुरू होता है तो मार्केट में काफी अच्छे डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े देखने को मिलते हैं। जैसे की अगर आप मार्केट से सूट खरीदने जा रही हैं तो वहां पर आपको इतने सुंदर डिजाइन के सूट दिखेंगे, जिन्हें पहनना आप काफी पसंद करेंगे। नायरा कट सूट का फैशन भी काफी चल रहा है। कई सारी लड़कियां ऐसी हैं जो इन्हें शादी या फिर ऑफिस में भी पहने नजर आती हैं। लेकिन आपको इसे पहनने से पहले कई सारी बातें जानना जरूरी हैं ताकि आपका लुक परफेक्ट लगे। चलिए आपको इस आर्टिकल में इनकी जानकारी देते हैं।
सूट फिटिंग का रखें ध्यान
नायरा कट सूट काफी खुले-खुले होते हैं। इसलिए कई सारी लड़कियां इन्हें वियर करना पसंद करती हैं। वहीं कुछ को इसके स्लिट पसंद होते हैं इसलिए वो इन्हें वियर करती हैं। लेकिन अगर आप इसे ज्यादा लूज या फिर टाइट खरीदेंगी तो इसमें आपका लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी फिटिंग का खास ध्यान रखें ताकि जब आप इसे वियर करें तो ये अटपटा न लगे बल्कि पहनने के बाद काफी अच्छा नजर आए।
सूट को आयरन करके पहने
सूट अलग-अलग फेब्रिक के आते हैं लेकिन नायरा कट सूट ज्यादातर आपको रेयॉन फैब्रिक के मिलेंगे। इस तरीके के फैब्रिक (लेटेस्ट सूट डिजाइन) के कपड़े पहनने के बाद तभी अच्छे लगते हैं जब उनमें अच्छे से प्रेस की गई हो। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कपड़ों में अच्छे से प्रेस करें ताकि वो साफ और शाइनी लगे.। आपको बता दें कि कपड़ों को प्रेस करके पहनने से उनमें एक अलग ही चमक आ जाती है।
इसे भी पढ़ें: Naira Cut Kurta: 500 रुपये से कम में खरीदें नायरा कुर्ता सेट के खूबसूरत डिजाइन, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
सूट के कलर और डिजाइन का रखें ध्यान
पार्टी में जाने के लिए कुछ लोग लाइट डिजाइन वाले सूट लेते हैं, तो कुछ हैवी वर्क वाले सूट लेते हैं। लेकिन आपको अपने वेट और साइज (सूट डिजाइन) को ध्यान में रखते हुए इन्हें खरीदना चाहिए। क्योंकि ज्यादा हैवी सूट में आप मोटे दिख सकती हैं। वहीं अगर कम वर्क वाले में आप बिल्कुल सिंपल नजर आ सकती हैं। इसलिए जब भी नायरा कट सूट को खरीदें तो सबसे पहले कलर और डिजाइन का ध्यान जरूर रखें।
इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत
इन बातों को जानना आपके लिए जरूरी हैं ताकि जब भी आप पार्टी में जाएं तो अपने लिए परफेक्ट नायरा कट सूट खरीद सके और लुक को परफेक्ट बना सके।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों