Winter Fashion Tips: विंटर में स्टाइलिश लगने के लिए स्ट्रैपी ड्रेस को इन टिप्स की मदद से करें वियर

सर्दियों में आउटफिट्स को स्टाइल करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। लेकिन इसके लिए भी आप इन टिप्स को ट्राई कर सकती हैं।

strappy dresses for winter season

गर्मियों में कपड़ों को स्टाइल करने में इतनी दिक्कत नहीं आती है जितनी सर्दियों में आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि समझ नहीं आता कि ठंड से कैसे बचा जाए और स्टाइलिश कैसे लगा जाए। सबसे ज्यादा दिक्कत आती है जब हम स्ट्रैपी ड्रेस को वियर करते हैं। सर्दियों में इसे स्टाइल करना आसान नहीं होता है लेकिन हम जो आपको टिप्स बताएंगे उससे इसे वियर करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

वॉर्मर के साथ करें स्टाइल

Dress style tips

अगर आप नहीं चाहती की आपका लुक खराब हो तो इसके लिए आप स्ट्रैपी ड्रेस के साथ वॉर्मर वियर कर सकती हैं। इसमें न ही आपको ठंड लगेगी और न ही आपको अपने लुक को बदलने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे आप अपनी स्ट्रैपी ड्रेस को भी अच्छे से वियर कर पाएगी और पार्टी को एन्जॉय कर पाएगी। इसके साथ आप लॉन्ग बूट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

लॉन्ग कोट के साथ ड्रेस करें स्टाइल

Dress style with long coat

आजकल लॉन्ग कोट का ट्रेंड दोबारा वापस आ गया है। आप भी इन्हें वियर कर सकतीहैं। इस बार ये आपको स्ट्रैपी ड्रेस के ऊपर (आउटफिट स्टाइल टिप्स) पहनना है जिससे आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगे। इसके लिए आप किसी भी तरह के कोट को स्टाइल कर सकती हैं फर वाले कोट को या फिर लेदर फैब्रिक से तैयार किए गए अलग-अलग डिजाइन के कोट को भी स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: लंबी दिखने के लिए लहंगे के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, वेडिंग फंक्शन के लिए हैं खास

जैकेट के साथ स्टाइल करें ड्रेस

ड्रेस को आप चाहे तो लेदर जैकेट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इससे भी आप काफी अच्छी और यूनिक लगेंगी। इसके लिए आपको (पिंक कलर साड़ी लुक) बस ड्रेस के कलर से मैचिंग करके जैकेट को खरीदना होगा और वियर करना होगा। इसके साथ आप बूट्स वियर कर सकती हैं और साथ हैं स्टाइलिश बैग कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना दुपट्टे के भी स्टाइल किए जा सकते हैं ये लहंगा डिजाइंस

इन टिप्स की मदद से सर्दियों में भी स्ट्रैपी ड्रेस को कैरी किया जा सकता है। आपको बस सही तरीके और स्टाइल की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप सबसे अलग और सुंदर दिख सके।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP