पुरानी रखी प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पहनें ये स्टाइलिश शर्ट और ब्लाउज, लुक दिखेगा मॉडर्न

क्या आपके पास भी कोई प्रिंटेड स्कर्ट रखी हुई है और आप इसके साथ कैरी करने के लिए कोई स्टाइलिश तरीका खोज रही हैं, तो आज हम आपको स्कर्ट के संग पेयर करने के लिए कुछ शर्ट और टॉप के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनने के बाद आपका लुक मॉडर्न नजर आएगा।
Skirt and Top Combinations

अधिकतर हम लोग शादी और पार्टीज में लहंगे, साड़ी और सूट ही चॉइस में रखते हैं। इसके अलावा आजकल इंडो-वेस्टर्न साड़ी और ड्रेसेस भी खूब डिमांड में चल रही हैं। इस तरह हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता है और मार्केट में कुछ न कुछ न्यू ऑउटफिट आते रहते हैं। इन दिनों लोगों में पुराने ऑउटफिट को न्यू टच देने का भी काफी फैशन चल रहा है। लोग अपनी पुरानी साड़ी के संग क्रॉप टॉप और रेडीमेड ब्लाउज को पेयर करके स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। ऐसे में हमारे बेकार रखे ऑउटफिट्स का रियूज हो जाता है। साथ ही, पहनने के बाद यह काफी अट्रैक्टिव भी लगते हैं।

अक्सर कहा जाता है न आप कितना भी महंगे से महंगा कपड़ा पहन लें जबतक आपने उसको ठीक तरीके से स्टाइल नहीं किया होगा तो उसका लुक परफेक्ट नहीं दिखेगा। आज हम आपको ऐसा ही एक स्टाइलिंग टिप देने जा रहे हैं। जिसको आप किसी भी मौके पर आसानी से कैरी करके जा सकती हैं। कुछ समय पहले स्कर्ट का काफी फैशन था और बीच में यह फिर अचानक गायब हो गया था। वहीं अब फिर एक बाद दोबारा लोग हैवी लहंगे कैरी करने के बजाय स्कर्ट टॉप को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यदि आपके पास कोई पुरानी प्रिंटेड स्कर्ट रखी हो तो आप उसके संग कोई भी स्टाइलिश शर्ट या टॉप कैरी करके खुद को मॉडर्न टच दे सकती हैं। आइए देखें कुछ डिजाइन्स।

साटन शर्ट

shirt with skirt

आजकल बाजारों में इन गर्ल्स जींस के संग साटन शर्ट काफी पहन रही हैं। ऐसे में आप इन साटन शर्ट को अपनी किसी प्रिंटेड स्कर्ट के संग पेयर कर सकती हैं। श्रेया घोषाल ने हैवी वर्क की मल्टी कलर स्कर्ट के संग लाइट कलर की साटन शर्ट पहनी है। शर्ट की बाजू के आगे वर्क हुआ है और मिडिल में कट भी लगा हुआ है। ऐसे में उनका ओवरऑल लुक काफी स्मार्ट लग रहा है।

स्टाइलिंग टिप: इसके साथ आप मिनिमल मेकअप और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं। साथ ही, हेयर स्टाइल को आप कर्ल के साथ ओपन रखें।

ये भी पढ़ें: कैजुअल से लेकर पार्टी लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं प्रिंटेड स्कर्ट के साथ प्लेन टॉप, देखें डिजाइंस

हैवी वर्क ब्लाउज

indo western dress

आजकल बाजारों में हैवी वर्क ब्लाउज खूब मिल रहे हैं। ऐसे में आप अपनी किसी प्लेन स्कर्ट के संग कोई हैवी वर्क ब्लाउज को स्टाइल करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। यकीनन इस ड्रेस में आपका लुक पार्टी में सबसे अलग नजर आएगा। साथ ही, यह ईजी टू कैरी ऑउटफिट है। जिसको आप किसी भी फंक्शन में आसानी से कितनी भी देर पहन सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप: इसके साथ आप चोकर नेकपीस और ग्लॉसी मेकअप टच दें। साथ में हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाफ टक करें।

कॉलर शर्ट स्टाइल ब्लाउज

shrey ghoshal outfit

आप चाहे तो फैब्रिक लेकर श्रेया की तरह कॉटन सिल्क शर्ट स्टाइल ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। यह पहनने के बाद काफी गॉर्जियस लुक देते हैं। इसमें आप पार्टी में परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती नजर आएगी। ऐसी ड्रेसेस हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के लिए बेस्ट रहती हैं। इनको आप प्रिंटेड स्कर्ट के संग प्रिंटेड ब्लाउज बनवाकर पहन सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप: इसके साथ बोल्ड मेकअप ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ में पर्ल झुमके और मैचिंग चोकर आपका लुक कंप्लीट कर देगा।

ये भी पढ़ें: संगीत फंक्शन में हर कोई करेगा आपके लुक की तारीफ जब स्टाइल करेंगी ये स्कर्ट और टॉप सेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/shreyaghoshal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP