herzindagi
shawl diy hack

Old Shawl Reuse: अलमारी में रखी पुरानी शॉल नहीं हो रही इस्तेमाल, बनाएं पोंचो टॉप

पुरानी शॉल को खराब समझ कर अलमारी के किसी कोने में फेक दिया जाता है। चलिए आपको बताते है कि आप इस शॉल को किस तरह से दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-11, 13:34 IST

Old Shawl DIY: घर में मौजूद फटे-पुराने कपड़े को इस्तेमाल अधिकतर महिलाएं साफ-सफाई में करती हैं। लेकिन जब बात पुराने वूलन कपड़ों को दोबारा से यूज करने की आती है तो हमें समझ नहीं आता कि इसका इस्तेमाल कैसे करें। खासतौर से जब बात शॉल की हो तो, शॉल खरीदते समय हम सभी डिजाइन और कलाकृतियां को बारीकी से देखते हुए खरीदते हैं। ऐसे में जब शॉल फट या खराब हो जाते हैं तो बहुत दुख होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आए। चालिए जानते हैं 

शॉल से बनाएं कुर्ती (How to make Woolen Kurti)

How to make old shawl Woolen Kurti

अगर शॉल की किनारे खराब हो गए हैं तो आप इस से स्टाइलिश कुर्ती बनवा सकती हैं।  इसके लिए आपको सॉफ्ट कंफर्टेबल कपड़े (बेकार और पुराने कपड़े का रीयूज) की लाइनिंग लगानी पड़ेगी। आप इससे फुल स्लीव से लेकर थ्री फोर्थ स्लीव का भी कुर्ता बनवा सकती है। इस तरह से आप पुराने अलग अलग डिजाइन वाले शॉल को रीयूज कर पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़े- Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

शॉल से बनाएं पोंचो टॉप (How to make Poncho Top)

How to make Poncho Top

मार्केट में तमाम तरह के वुलन टॉप मौजूद है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर रखे पुराने शॉल से वुलन पोंचो टॉप बनवा सकती हैं। ये टॉप जींस के साथ स्टाइलिश लुक देते है। 

पुराने डिजाइनर शॉल से बनाएं स्टोल  (How to make designer  stoll )

make designer  stoll

शॉल साइज में बड़े होते हैं जिस वजह से कई बार इन्हें ओढ़ने (वाशींग मशीन) में दिक्कत होती है। ऐसे में आप इन शॉल को पतले साइज में कट कर स्टोल में कन्वर्ट कर सकती हैं। किनारों को काटकर इसे सिल लें या फिर ऊन को निकालकर बांध दें। इससे स्टोल खूबसूरत लगेंगे और कैरी करने में भी आसान हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े- पुराने पड़े कप को इन तरीकों से करें रियूज

वुलन श्रग (How to make woolen shrug)

शॉल का इस्तेमाल कर आप वुलन श्रग भी बना सकती हैं जिसे आप कुर्ती से लेकर साड़ी जैसे आउटफिट के साथ कैरी कर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।