श्रद्धा कपूर के लिए ये महीना काफी अच्छा है। उनकी दो फिल्में जो आनें वाली हैं। एक है सुशांत सिंह राजपूत के साथ की गई फिल्म छिछोरे और दूसरी है बाहुबली प्रभास के साथ की गई बड़े बजट की फिल्म साहो। फिलहाल वो इन दोनों ही फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यही नहीं अभी वो रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर 3D में भी काम कर रही हैं। यानी पहले से ही व्यस्त श्रद्धा कपूर और भी ज्यादा व्यस्त हो गई हैं। अब इस व्यस्तता में लगातार ट्रैवल करना तो बनता है।
श्रद्धा कपूर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं थीं। उन्होंने ब्लैक डेनिम के साथ व्हाइट प्रिंटेड टीशर्ट डाली हुई थी। हो सकता है कि श्रद्धा का ये लुक काफी महंगा हो। उनके लुक की कीमत तो हम नहीं जानते, लेकिन आपको ये जरूर बता सकते हैं कि कम दाम में आप कैसे श्रद्धा का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Style Tips: सिर्फ ब्लाउज के साथ ही नहीं ऐसे अपने कुर्ते के साथ भी पहन सकते हैं लहंगा
1. टी-शर्ट पर दें खास ध्यान-
श्रद्धा कपूर ने जो टी-शर्ट पहनी है उसमें माइकल जैक्सन का प्रिंट है। ये तो सभी जानते हैं कि उनकी आगामी फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को माइकल जैक्सन कितना पसंद है। ऐसे में हो सकता है डायरेक्टर साहब को इम्प्रेस करने के लिए ये किया गया हो। पर आप अपने स्टाइल में माइकल जैक्सन को जरूर लेकर आ सकती हैं। माइकल जैक्सन प्रिंट वाली टीशर्ट कम दाम में भी उपलब्ध हैं। हां, सही मायने में यही प्रिंट चाहिए तो हम मदद नहीं कर सकते, लेकिन अगर दूसरा प्रिंट चलेगा तो उसके लिए 499 रुपए की कीमत में यहां से माइकल जैकसन प्रिंट वाली व्हाइट टीशर्ट खरीदी जा सकती है।
ये टीशर्ट आपको कुछ हद तक श्रद्धा कपूर वाली फील देने के लिए सही रहेगी। ध्यान रहे ये टीशर्ट एकदम टाइट न मंगवाएं। श्रद्धा की टी-शर्ट भी बहुत ज्यादा टाइट नहीं है।
2. लेस वाले बूट्स-
श्रद्धा के लेस बूट्स हाइकिंग वाला लुक दे रहे हैं और ऐसे बूट्स आसानी से मार्केट से लिए जा सकते हैं। इसके लिए आपको ये ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके पैर में कोई दिक्कत तो नहीं। अगर है तो अपने पैर की तकलीफ के हिसाब से ही जूते खरीदें। अगर कोई परेशानी नहीं तो ऑनलाइन भी अपने साइज का बूट मंगवाया जा सकता है।
अगर आप भी ऐसे बूट्स खरीदना चाहती हैं तो इस डील के तहत डिसकाउंट में लेस बूट्स खरीदे जा सकते हैं।
3. ब्लैक डेनिम-
वैसे तो ब्लैक डेनिम लगभग हर लड़की के वॉर्डरोब में उपलब्ध रहती है पर अगर आपके पास ये नहीं है तो इसकी जगह ब्लैक जॉगर्स या फिर जेगिंग्स भी ली जा सकती हैं। वो भी ऐसा ही लुक देंगी और शायद डेनिम की तुलना में ज्यादा कंफर्टेबल भी रहेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Fashion tips: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से सीखे ब्लैक साड़ी को स्टाइल करने के 5 नए अंदाज
4. मेसी बन-
अब श्रद्धा कपूर ने अपने बालों को सलीके से पीछे बांधा हुआ था, हालांकि यहां किसी भी तरह का हेयरस्टाइल लिया जा सकता है पर मेसी बन सबसे ज्यादा अच्छा लगेगा। बन होगा तो बार-बार ट्रैवल के समय आपको बाल संभालने की तकलीफ भी खत्म हो जाएगी। ऐसे में मेसी बन काफी सही लुक दे सकता है। इसे बनाना नहीं आता तो ये वीडियो देख लें।
5. राउंड सनग्लास-
वैसे तो आपको वो सनग्लास पहनने चाहिए जो आपके फेस स्ट्रक्चर को सूट करते हों। सनग्लास हर चेहरे को सूट नहीं करते हैं और ऐसे में आप अपना टच देने के लिए अपने गॉगल्स ही इस्तेमाल करें। लेकिन अगर बिलकुल श्रद्धा कपूर का लुक ही रीक्रिएट करना है तो राउंड फ्रेमलेस सनग्लास इस्तेमाल करें। जरूरी नहीं है कि आप उसे ब्लैक रंग में ही लें। कई रंगों के ग्लास इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर टी-शर्ट पर माइकल जैकसन का प्रिंट किसी और रंग का है तो कोशिश करें कि उस प्रिंट के साथ मैच करता हुआ सनग्लास लगाएं। कई रंगों वाले सनग्लास आप कम दाम में यहां से खरीद सकती हैं।
तो लीजिए तैयार हो गया आपका श्रद्धा कपूर लुक। इस पूरे लुक के लिए अधिकतर सामान हो सकता है आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा पहले से ही हो। पर अगर नहीं है तो नया खरीद लीजिए। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे अपनी सहेलियों के साथ शेयर करना न भूलें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों