साड़ी में कई सारे खास मौके पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि साड़ी का फैशन एवरग्रीन है। लेकिन, हैवी साड़ी को खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। वहीं अगर आपके पास सिंपल साड़ी है और इस साड़ी को आप हेवी और डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो, ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
सिंपल साड़ी को दें डिजाइनर लुक
इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस की कुछ साड़ी लुक दिखा रहे हैं साथ ही, आपको ये भी बताएंगे कि किस तरह आप सिंपल साड़ी को डिजाइनर लुक दे सकती हैं। वहीं इस तरह की साड़ी को कई सारे खास मौकों पर स्टाइल भी कर सकती हैं।
लेस वर्क
लाइट कलर की सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप साड़ी के बॉर्डर में लेस वर्क करवा सकती हैं। इस तरह का लेस वर्क आप कुछ न्यू और यूनिक डिजाइन में बनवा सकती है और इस लेस वर्क को करवाने के बाद आपकी साड़ी को लुक एकदम अलग नजर आएगा साथ ही, इस लेस वर्क साड़ी को स्टाइल करने के बाद आप भी बेहद ही सुंदर नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें-आपकी सिंपल साड़ी की शोभा बड़ा देंगे ट्रेडिशनल Blouse Designs, कई साइज विकल्प में उपलब्ध
कट दाना वर्क
साड़ी के हैवी लुक देने के लिए आप साड़ी के कट दाना वर्क भी करवा सकती हैं। कट दाना वर्क आप साड़ी बॉर्डर पर करवाएं और इस कट दाना वर्क को करवाने के बाद आपकी साड़ी बेहद ही खूबसूरत लगेगा। वहीं इस कट दाना वर्क को करवाने के बाद जब आप इस साड़ी को स्टाइल करेंगी तब आपका लुक एक दम और ब्यूटीफुल नजर आएगा।
सितारा वर्क
साड़ी को न्यू डिजाइनर अंदाज देने के लिए आप अपनी सिंपल साड़ी में इस तरह का सितारा वर्क भी करवा सकती हैं। इस सितारा वर्क आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन में लेकर साड़ी के बॉर्डर पर करवा सकती हैं और इस साड़ी को स्टाइल करने के बाद आपका लुक भी बेहद खूबसूरत और अलग नजर आएगा।
सिंपल साड़ी को इस तरह डिजाइनर लुक देने के लिए आप दर्जी की मदद ले सकती हैं साथ ही, घर पर भी आप साड़ी के बॉर्डर पर इस तरह का वर्क करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Blouse Designs: सिंपल साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए वियर करें ये प्रिंटेड ब्लाउज, देखें न्यू डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram/kriti sanon, Nuupur Sannon, Shilpa Shetty Kundra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों