स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं, लेकिन बदलते दौर में कई बार कुछ स्टाइल फैशन ट्रेंड से बाहर हो जाते हैं। इस वजह से हम कपड़े तो खरीद लेते हैं, लेकिन इसे ज्यादा समय तक बार-बार पहन नहीं पाते हैं। ऐसे में ये कपड़े अलमारी में बंद पड़े रह जाते हैं।
ज्यादातर साड़ी केवल रखी ही रह जाती है। मां की रखी पुरानी साड़ी को एक बार फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप पूरा सूट तैयार कर सकती हैं। आइये जानते हैं प्लेन साड़ी से बने सिंपल सूट को फैंसी बनाने का तरीका-
गोटा-पट्टी लेस आयेगी काम
गोटा-पट्टी लेस वर्क आजकल बहुत ज्यादा चलन में है। इसमें आपको किनारी लेस, चौड़ी पट्टी डिजाइन और यहां तक भी अलग-अलग रंगों वाली लेस देखने को मिल जाएगी। इस तरह की लेस वर्क आप सूट के घेरे में लगवा सकती हैं। इसे आलावा आप नेकलाइन में किनारी लेस और बाजू में यानी स्लीव्स के बॉर्डर के लिए डबल लेयर में लेस वर्क कर सकती हैं।
पैच वर्क का करें इस्तेमाल
सिंपल सूट में आप नेकलाइन के साथ काफी कुछ कर सकती हैं। इसके लिए आप मार्केट से पहले से बने हुए पैच वर्क को खरीदकर सीधे नेकलाइन में चिपका या सिलवा सकती हैं। इसमें आपको काफी कलर्स और वर्क देखने को मिल जाएंगे, जो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। इस तरह के पैच आपको छोटे-छोटे डिजाइन में भी देखने को मिल जाएंगे और इन्हें आप घेरे या स्लीव्स में अपने तरीके से लगवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल
लटकन को कई तरह से किया जा सकता है स्टाइल
आजकल मार्केट में आपको अलग-अलग साइज की लटकन के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इन लटकन को आप अपने सूट के दुपट्टे के किनारों में लगवा सकती हैं। इस तरह की लटकन आप बाजुओं में या बैक नेक में लगी डोरी को हैवी लुक देने के लिए भी लगवा सकती हैं।
अगर आपको स्टाइलिंग हैक्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: myntra, zyarastudio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों