
What To Do With Old Sarees: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बेहद खास होता है। इस त्योहार के लिए महिलाएं महीने भर पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं। चाहे वह कपड़ों की शॉपिंग हो या स्किन और हेयर केयर करना। त्योहार पर नए कपड़े पहने जाते हैं, लेकिन कई बार बजट न होने के कारण हम अपने लिए कुछ नया नहीं खरीद नहीं पाते हैं।
करवा चौथ के मौके पर अगर आपके पास कोई डिजाइनर साड़ी या सूट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी पुरानी प्लेन साड़ी पहन सकती हैं। अब आपको लग रहा होगा, भला पुरानी साड़ी पहन नया लुक कैसे मिलेगा? इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बना सकती हैं। अब यह मत कहिएगा कि आपके पास कोई प्लेन साड़ी नहीं है। चलिए जानते हैं प्लेन साड़ी को नया लुक कैसे दें।

करवा चौथ के लिए प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप साड़ी के बॉर्डर में गोटा पत्ती लगवा सकती हैं। आपको मार्केट में बेहद सुंदर-सुंदर गोटा पट्टी के डिजाइंस मिल जाएंगे। अगर आप साड़ी के बॉर्डर पर गोटा पट्टी नहीं लगाना चाहती हैं, तो गोटा पट्टी से साड़ी के बीच में फूल या कोई अन्य डिजाइन बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सेलिब्रिटी स्टाइल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करने के लिए इन 7 बातों का रखें ध्यान

यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी त्योहार के लिए सबसे पहले कपड़ों की शॉपिंग की जाती है। सभी लोग अपने मनपसंद के कपड़े खरीदते हैं। अपने पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
यह व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इसलिए इस दिन महिलाएं दुल्हनों की तरह सजती हैं। कई बार घर के खर्च इतने ज्यादा हो जाते हैं कि महिलाएं करवा चौथ के लिए कोई आउटफिट नहीं खरीद पाती हैं। ऐसे में वह निराश हो जाती है और त्योहार के लिए कोई खास तैयारी भी नहीं करती हैं।
इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर ट्राई करें ये स्टाइलिश सिल्क साड़ी, इन ऐक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।