गर्मी के मौसम में हवादार और हल्के कपड़े किसी जन्नत से कम नहीं लगते हैं, मगन इन कपड़ों में फैशनेबल दिखना एक बड़ी चुनौती होती है। खासतौर पर महिलाएं इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं और ऐसे ही आउटफिट का चुनाव करती हैं, जिसे वे ठीक से स्टाइल कर सकें। ऐसे में साड़ी लवर महिलाओं के लिए गर्मियों में कॉटन साड़ी से बेस्ट कोई और विकल्प नहीं होता है।
कॉटन साड़ी में भी आपको बहुत सारी डिजाइंस, पैटर्न्स और वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। आप कॉटन साड़ी को किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। आजकल तो सेलिब्रिटीज को भी आप स्टाइलिश कॉटन साड़ी लुक में देख सकती हैं। लेकिन इस साड़ी में आपको एलिगेंस तब तक नहीं मिलेगा जब तक आपने इसे सही तरह से ड्रेप न किया हो।
ऐसे में आप सेलिब्रिटीज के कॉटन साड़ी लुक्स को देखकर खुद भी वैसे ही साड़ी को स्टाइल और ड्रेप कर सकती हैं। चलिए इसमें हम आपकी मदद करते हैं और आपको बताते हैं कि कॉटन साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप क्या-क्या कर सकती हैं।
बाजार में आपको ब्रश्ड कॉटन साड़ी में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। यह प्योर कॉटन साड़ी नहीं होती है। ब्रश्ड कॉटन से आश्य एक ऐसे फैब्रिक से है, जो कई दूसरे प्रकार के फैब्रिक्स के ब्लेंड से तैयार हुआ हो। यह मीडिया हैवी कॉटन होता है। इस कॉटन फैब्रिक से तैयार साड़ियां बहुत ज्यादा सॉफ्ट और स्मूथ होती हैं। इस तस्वीर में आप एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को ऐसा ही एक साड़ी में देख रही हैं।
अगर आपको किसी पार्टी या ऑफिस मीटिंग में कॉटन साड़ी कैरी करनी है, तो इस तरह की साड़ी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी को ओपन फॉल स्टाइल पल्लू लेकर ड्रेप कर सकती हैं या शोल्डर प्लेट्स बना सकती हैं। इस तरह की कॉटन साड़ी के साथ आप स्लीवलेस, हाफ स्लीव्स या एलबो लेंथ तक के ब्लाउज डिजाइंस कैरी कर सकती हैं। वैसे कॉलर, हाफ कॉलर और बंदगला स्टाइल ब्लाउज डिजाइंस भी इस तरह की साड़ी के साथ अच्छी लगती हैं।
यह विडियो भी देखें
आप अपने साड़ी लुक को और भी ज्यादा एलिगंट बनाने के लिए वुडन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में रीजनेबल दामों पर बहुत ही सुंदर-सुंदर वुडन ज्वेलरी मिल जाएंगे। दूसरे विकल्प के तौर पर आप पेपर ज्वेलरी भी पहन सकती हैं
इसे जरूर पढ़ें- Interesting Facts: इस साड़ी में हो जाएंगे मंदिरों के दर्शन, जानें 'धर्मावरम साड़ी' से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
कॉटन फैब्रिक एक नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा प्रकार का होता है। किसी से पहनने वाले कपड़े बनाए जाते हैं, तो किसी से बेडशीट्स और होम फर्निशिंग के अन्य सामान बनाए जाता हैं। कैम्ब्रिक कॉटन से साड़ी और महिलाओं के अन्य कपड़े तैयार किए जाते हैं। आप तस्वीर में तापसी पन्नू को ऐसी ही एक प्रिंटेड साड़ी में देख रहे हैं, जो आपको कैम्ब्रिक कॉटन में मिल जाएगी। इस फैब्रिक की सबसे खास बात यह होती है कि यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट होता है।
साड़ी का नाम सुनकर लगता है कि 6 गज का कपड़ा शरीर में लपेटने पर कितना भारी-भारी सा लगेगा। मगर कैम्ब्रिक कॉटन से तैयार साड़ी इतनी हल्की होती है, कि आपको बिल्कुल भी भारीपन का अहसास नहीं होगा। इसे केवल कैरी करना आसान नहीं है बल्कि इसे ड्रेप भी आसानी से किया जा सकता है। इसमें प्योर कॉटन फैब्रिक की तरह वॉल्यूम भी नहीं होता है। इसलिए इस साड़ी की लोअर प्लेट्स और शोल्डर प्लेट्स दोनों को ही बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। यह कपड़ा थोड़ा शीन और शाइनी होता है, मगर इसकी तुलना आप सिल्क से नहीं कर सकती हैं।
दस फैब्रिक से तैयार साड़ियों में आपको प्रिंट और एम्ब्रॉयडरी दोनों ही मिल जाएगी। इन साड़ियों को बहुत ज्यादा स्टाइल करने में भी दिक्कत नहीं आती। आप इनके साथ डिजाइनर और स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पेपर सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस गर्मियों के लिए हैं बेस्ट
इस तस्वीर में आप काजोल को जिस साड़ी में देख रही हैं, उसे तांत कहा जाता है और यह बंगाली कॉटन साड़ी है। पूरे देश की महिलाओं के बीच यह साड़ी बहुत लोकप्रिय है। ऐस तो इस साड़ी को पहनने के बाद जो ग्रेस आता है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। तांत प्योर कॉटन होता है और इसे बहुत ही फाइन थ्रेड से तैयार किया जाता है। इस साड़ी में आपको खूबसूरत बूटियां देखने को मिल जाएंगी। इसका पल्लू भी बहुत खूबसूरत होता है। इसमें आपको बॉर्डर डिजाइंस प्रमुख्ता से मिल जाएंगी। इस तरह की साड़ी गर्मियों के लिहाज से बहुत अच्छी होती हैं। इसमें भारीपन नहीं होता है, मगर वॉल्यूम बहुत ज्यादा होती है। आपको इस साड़ी की प्लेट्स को सावधानी के साथ बनाना होगा और अच्छी तरह से उन्हें प्रेस करना होगा।
तांत की साड़ी में आपको डार्क और लाइट दोनों तरह के कलर्स मिल जाएंगे। आप इस तरह की साड़ी के साथ सिंपल हाफ या स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह फैब्रिक हवादार होता है, साथ ही स्किन के लिए यह फैब्रिक हर मायने में फायदेमंद होता है।
तमिलनाडु के कराईकुडी में मोटे कपास से कनदागिनी साड़ी तैयार की जाती है। पहले इस साड़ी को सिल्क फैब्रिक में तैयार किया जाता था और तब यह साड़ियां बहुत ज्यादा महंगी आती थीं। मगर 20वीं सदी में इन साड़ियों को उन महिलाओं के लिए कॉटन फैब्रिक में तैयार किया जाने लगा, जो सिल्क जैसे महंगे कपड़े को खरीदने में असमर्थ थीं।
तस्वीर में एक्ट्रेस विद्या बालन ने कनदागिनी साड़ी पहनी हुई हैं। यह चेक और लाइंस दो ही पैटर्न में ही आती है। यह थोड़ा गफ कॉटन होता है और सालों-साल यह साड़ी गलती या फटती नहीं हैं। आप किसी खास अवसर या फिर डेली यूज में भी इन साडि़यों को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ भी सिंपल ब्लाउज ही ज्यादा अच्छे लगते हैा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।