herzindagi
how to do curls hairstyle in a clean way at home

कर्ल्स हेयर स्टाइल को परफेक्ट और क्लीन लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, बाल दिखेंगे स्टाइलिश

how to do curl hairstyle in a clean and perfect way at home
Editorial
Updated:- 2024-06-14, 21:56 IST

अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप और हम अपने लुक के साथ में कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इसमें बालों को स्टाइलिश लुक देना भी बेहद अहम होता है। आजकल कई तरह के हेयर स्टाइल्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में से नार्मल कर्ल्स हेयर स्टाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

कर्ल्स करने के लिए हम कई चीजों की मदद लेते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं बालों में कर्ल्स करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपके बाल दिखे सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत- 

किस तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल को चुनना चाहिए?

वैसे तो मार्केट में कई तरह के हेयर स्टाइलिंग टूल्स मिल जाएंगे। वहीं कर्ल्स करने के लिए हम ज्यादातर हेयर टोंग का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बालों को कर्ल तो कर देते हैं मगर इन्हें बाउंसी लुक देने में असफल रह जाते हैं। बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप हेयर टोंग की जगह पर हेयर स्ट्रैटनर की मदद ले सकते हैं। यह आपके बालों को सही तरह से स्टाइलिश और बाउंसी लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Curly Hair: कर्ली बालों को सुलझाने में होती है परेशानी, ये तरीके अपनाएं

बालों को कैसे सेट करें?

hair styling

अक्सर हमें जानकारी कम होने के कारण पहले बालों को कर्ल्स कर लेते हैं और फिर जाकर बालों की मांग निकालकर इन्हें सेट करने में लग जाते हैं। बता दें कि यह तरीका बिल्कुल गलत होता है। सबसे पहले आपको बालों को क्लीन करके सही तरह से से करना चाहिए और फिर कर्ल्स करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: अगर आपके हैं घुंघराले बाल तो इस तरह करें इनकी देखभाल, नहीं होंगे खराब

यह विडियो भी देखें

कर्ल्स करते समय न करें ये गलतियां

  • बालों को कर्ल्स करने से पहले इन्हें क्लीन लुक देना जरूरी होता है। इसके लिए आप पहले बालों पर हीट प्रोटेक्शन स्प्रे या सीरम लगा लें और फिर कम टेम्परेचर पर पहले स्ट्रैट कर लें। 
  • बालों को कर्ल्स रूट्स से नहीं बल्कि केवल लेंथ के नीचले हिस्से से बालों को कर्ल करें अन्यथा आपका लुक पूरी तरह से अजीब नजर आने लगेगा।

 

अगर बालों को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।