ट्रेडिशनल लुक को बनाना हो मॉडर्न तो पहनें लहंगा स्कर्ट के साथ स्टाइल करें शर्ट

अपने लुक को मॉडर्न बनाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है। स्टाइलिंग करने के लिए आप आउटफिट के पैटर्न को पहले समझें और फिर उसे स्टाइल करें।

how to add shirt in your traditional look in hindi

मॉडर्न दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। लेटेस्ट फैशन से लेकर परफेक्ट स्टाइलिंग तक सभी टिप्स को अपनाते हैं। वहीं रोजाना फैशन इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है और कुछ नया मार्केट में लेकर आ रही हैं। वहीं आजकल ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न टच देने के लिए शर्ट को लहंगा स्कर्ट के साथ काफी स्टाइल किया जा रहा है।

अगर आप भी अपने लुक को मॉडर्न बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ शर्ट के साथ लहंगा स्कर्ट आउटफिट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन आउटफिट्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स ताकि आप नजर आए खूबसूरत और स्टाइलिश।

स्लिट कट लहंगा स्कर्ट के साथ

slit cut sequin skirt

वहीं अगर आप बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेन थाई हाई स्लिट कट स्कर्ट के साथ ब्लैक प्लेन शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत फिश कट स्टाइल आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Tulua ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलटी-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप 2 से 3 चौड़े साइज के कंगन पहन सकती हैं। साथ ही स्टड इयररिंग्स के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :अपने पुराने शरारा को इस तरह से करें रीयूज और खुद को दें स्‍टाइलिश लुक

कलरफुल लहंगा स्कर्ट के साथ

colorful shirt with thread work lehenga

वहीं अगर आप ट्रेडिशनल टच रखना चाहती हैं तो कढ़ाई वाली लहंगा स्कर्ट के साथ इस तरह से प्लेन शर्ट के ऊपर आप पैच वर्क करा सकती हैं। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक में आप माइक्रो बैग को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :इस तरह करेंगी ट्रेडिशनल लुक को स्टाइल तो शादी के फंक्शन में दिखेंगी रॉयल

ओवरसाइज शर्ट के साथ

sequin skirt

गोल्डन कलर लहंगा स्कर्ट के साथ पहनी गई यह ओवरसाइज शर्ट लुक आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड Valentino ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (ब्लाउज के नए डिजाइन)

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप हैवी नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

अगर आपको लहंगा स्कर्ट के साथ शर्ट वाली स्टाइलिश आउटफिट के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP