Fashion Trends: 1960-2019 तक बॉलीवुड में ऐसे बदला जींस का फैशन और ये ट्रेंड्स हुए सेट

जींस पेंट का फैशन सालों साल तो बदलता है ही लेकिन दशकों के बाद भी अगर आपको कुछ याद रहता है तो ट्रेंड सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ होता है। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-15, 16:22 IST
how jeans fashion trends have changed by the decades article

जींस पेंट का फैशन सालों साल तो बदलता है ही लेकिन दशकों के बाद भी अगर आपको कुछ याद रहता है तो ट्रेंड सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ होता है। अब हम आपको जींस पेंट के ऐसे ही फैशन ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं जो 1960 से अब तर फैशन में इस तरह छाए रहे कि आज भी उस दशक के ज़माने का ज़िक्र होता है तो वो जींस पैंट का डिज़ाइन आपको जरुर याद आ जाता है।

1960 का फैशन ट्रेंड-फ्लेयर्ड बॉटम पेंट

bollywood jeans trends in

1960 का दशक कई सारे फैशन ट्रेंड्स के लिए आज भी काफी पॉपुलर है लेकिन जिस तरह से जीनत अमन की फ्लेयर्ड बॉटम पेंट उस ज़माने में पॉपुलर हुई हैं वैसा दूसरा कोई फैशन नहीं हैं। आप फ्लेयर्ड बॉटम पेंट के फैशन ट्रेंड की पॉपुललेरिटी का अंदाज़ा आज भी इस बात से लगा सकती हैं कि बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी आज भी इस स्टाइल की पेंट पहनना पसंद करती हैं।

1970 का फैशन ट्रेंड- बेल बॉटम पेंट

bollywood jeans trends in

70s की बात करें तो ये दशक राखी, स्मिता पाटिल, परवीन बॉबी और नीतू सिंह जैसी हीरोइन के नाम रहा। इस ज़माने में भी बॉलीवुड में फैशन के कई ट्रेंड्स आए लेकिन जो फैशन ट्रेंड 70 के दशक में सबसे ज्यादा सुपरहिट रहा वो था बेल बॉटम पेंट का फैशन। ना सिर्फ फिल्मों में हीरोइन्स इस तरह की पेंट पहनती थी बल्कि उस ज़माने में कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी उनके इस फैशन को खूब कॉपी किया करती थी। बॉलीवुड की शांति दीपिका पादुकोण ने तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी बेल बॉटम पेंट वाला फॉर्मल सूट पहना था। बॉटम स्टाइल में जींस के फेब्रिक में भी पेंट्स काफी पॉपुलर हुई और आज भी ट्रेंड में बनी हुई हैं।

1980 का फैशन ट्रेंड- बेगी और पैचवर्क पेंट

bollywood jeans trends in

जूही चावला ब्यूटी क्वीन थी तो श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना। 80 के दशक में इन्होने ना सिर्फ अपनी फिल्मों के साथ कई नए एक्सपेरिमेंट किये बल्कि फैशन के साथ प्ले करने में भी ये आगे थी। साल 1988 में जूही चावला ने आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आमिर खान की हाइट की वजह से फैशन डिज़ाइनर्स को काफी कुछ नया ट्राई करना पड़ता था और इस वजह से हीरोइन भी उनके साथ फिट लगें उन्हें ऐसे कपड़े दिए जाते थे। बेगी स्टाइल प्लेटिड बॉटम फोल्ड पेंट का फैशन जूही चावला की फिल्मों से शुरु हुआ इस दशक में श्रीदेवी ने भी पैचवर्क जींस पेंट पहनकर जब संजय दत्त के साथ फिल्म की तो फिल्म रीलिज़ होने के बाद ये फैशन भी काफी पॉपुलर रहा।

1990 का फैशन ट्रेंड- सिंपल स्ट्रेट पेंट

bollywood jeans trends in

फिल्म कुछ कुछ होता है की काजॉल तो आपको जरुर याद होगी। काजॉल की सिंपल स्ट्रेट पेंट उन्हीं की तरह करिश्मा कपूर भी इसी तरह के स्टाइल वाली पेंट में काफी फिल्मों में नज़र आयीं। उनका ये लुक जब आया तो ऐसा छाया कि मार्केट में फिर हर जगह ऐसे ही स्टाइल की पेंट मिलने लगीं।

2000 का फैशन ट्रेंड- सुपर लो वेस्ट पेंट

bollywood jeans trends in

कोई लड़की पेंट में भी इतनी हॉट और ग्लैमरस दिख सकती है इस बात का एहसास कांटा लगा गाने में शैफाली ज़रीवाला को देखने के बाद हुआ। ये गाना आया तो साल 2002 में था लेकिन उसके बाद ये लुक इस कदर वायरल हुआ कि फिर कॉलेज स्टूडेंट से लेकर ऑफिस गोइंग वुमेन भी इसे कैरी करने लगी। हालांकि शैफाली ज़रीवाला का पेंटी एक्सपोज़ड ये सुपर लो वेस्ट लुक आम लड़कियों के लिए कैरी करना थोड़ा मुशकिल था लेकिन इस दौर में जींस पैंट जो पहले हाई वेस्ट बनायी जाती थी उसके बाद लो वेस्ट ही मार्केट में नज़र आने लगीं।

2011 का फैशन ट्रेंड- स्किनी पेंट

bollywood jeans trends in

साल 2011 के बाद फैशन में फिर बदलाव आया। हालांकि ये बदलाव हल्के-हल्के आया था लेकिन ये उसके बाद काफी लंबे समय तक दशकभर बना रहा। दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट जैसी हीरोइन के इस दौर में स्किनी पेंट काफी पॉपुलर रही। स्किन फिट जींस पेंट में लो वेस्ट, मिडियम वेस्ट और हाई वेस्ट जींस हर तरह का लुक ट्रेंड में बना रहा। ये जींस पेंट लड़कियों ने स्टाइलिश टॉप के साथ भी पहनी तो इसे कुर्ते के साथ भी स्टाइल किया।

बॉलीवुड में जब-जब फैशन बदला तब-तब नया ट्रेंड सेट हुआ लेकिन जो ट्रेंड सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ और उसे स्टाइल को देखकर आज भी उस दशक की याद ताज़ा हो जाती है वो यही जींस पेंट वाला फैशन था। फ्लेयर्ड से लेकर बेल बॉटम, लो वेस्ट, स्किन फिट हर तरह की जींस पेंट का लुक समय के साथ-साथ काफी बदला।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP