Earring Hack:सजना सवरना हर लड़की को पसंद होता है। इसके लिए वो नए-नए कपड़े खरीदती हैं ज्वेलरी और मेकअप भी लेती हैं ताकि वो कहीं भी जाए तो खूबसूरत नजर आए। ऐसे में वो ज्वेलरी के भी कई सारे ऑप्शन ट्राई करती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी न किसी दिक्कत की वजह से वो इन्हें पहन नहीं पाती हैं। खासकर इयररिंग्स को लेकर मार्केट में कई सारे अच्छे-अच्छे इयररिंग्स मिलते हैं लेकिन जब हम उन्हें पहनने जाते हैं तो कान के बड़े छेद की वजह से पहन नहीं पाते हैं। अगर आपको भी यही दिक्कत होती है तो इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे कानों में दर्द भी नहीं होगा और आप आसानी से इयररिंग्स भी पहन पाएंगी।
इयररिंग्स पहनने के लिए सर्जिकल टेप का करें इस्तेमाल (How To Wear Heavy Earrings)
अगर आप छेद बड़े होने की वजह से कानों में इयररिंग्स नहीं पहन पाती तो इसके लिए आपको इस टिप्स को जरूर ट्राई करना चाहिए। इसकी मदद से आपके कान लटकेंगे भी नहीं और उनमें दर्द भी नहीं होगा। इसके लिए आपको कानों में सर्जिकल टेप का इस्तेमाल करना चाहिए। ये टेप आपको किसी भी मेडिकल शॉप में आसानी से मिल जाएगा। जिसे आप कान के होल पर लगाएं और इसके बाद इयररिंग्स को पहनें। इससे आपके कान सुरक्षित रहेंगे। आप इस टिप्स की मदद से कहीं भी इन इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं।
लाइट वेट इयररिंग्स पहनें (Light Weight Earrings Fashion)
कान के चेद बड़े होने की वजह से कई बार इयररिंग्स पहनने पर उनमें काफी दर्द होता है। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए आपक हैवी इयररिंग्स (हैवी इयररिंग्स पहनने के टिप्स) की जगह लाइट वेट इयररिंग्स को वियर करें। इसमें आपको कई सारे इयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें आप स्टड वाले इयररिंग्स, छोटे ड्रॉप इयररिंग्स और हूप्स को भी वियर कर सकती हैं। इससे आपके कानों में दर्द भी नहीं होगा साथ ही आप आसानी से इन्हें वियर कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: ब्लैक हेवी वर्क वाली साड़ी के साथ पहनें ये इयररिंग्स, लगेंगी खूबसूरत
चेन के साथ पहनें इयररिंग्स (How Do You Wear Earring With A Chain)
अगर आपको कानों में इयररिंग्स पहनने में दर्द होता है तो ऐसे में आप इनके साथ चेन पेयर करके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके से आप हैवी इयररिंग्स (इयररिंग्स स्टाइल करने का तरीका) भी वियर कर सकती हैं। क्योंकि इसमें सपोर्ट के लिए आपको चेन मिलेगी। जिससे आपके कान लटकेंगे नहीं। इनमें काफी आराम बना रहेगा। एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें। शादी में भी इस तरीके के इयररिंग्स काफी क्लासी लगते हैं। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। ये चेन अलग से भी मार्केट में मिलती हैं। जिन्हें आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इयररिंग्स की ये डिजाइंस आपको भी देंगी परफेक्ट वेडिंग लुक
इन टिप्स को फॉलो करके आप बड़े छेद होने के बाद भी इयररिंग्स वियर कर सकती हैं और परफेक्ट तरीके से रेडी हो सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों